बालोतरा। इनरव्हील क्लब बालोतरा द्वारा सड़कों पर बैठने वाले बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट लगाया गया जिससे वाहन चालकों को दूर से ही पशु दिखाई दे व दुर्घटनाओ में कमी हो तथा आमजन को भी चोटिल ना होना पड़े।
क्लब अध्यक्षा पवित्रा डागा ने बताया कि बछ बारस पर्व पर गौवंश रेडियम बेल्ट अभियान शुरू किया। जिसमें 300 के करीब रेडियम बेल्ट लगाने की शुरुआत की गई व गायों के लिये गुड और चारे की ट्रक की व्यवस्था की गई साथ ही गौवंश को बचाने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान कल्पना माथुर, चित्रा दवे, सुमित्रा खत्री, सरिता अग्रवाल, उमा मुंदड़ा, राजकुमारी खत्री, अनीता सालेचा, खुशबू ढ़ेलडिया मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment