वीरा केंद्र बालोतरा ने सेवाकार्य के दूसरे दिन कपड़े के बैग किए वितरित


बालोतरा। महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र बालोतरा सचिव रेखा पी दोषी चौपड़ा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्य के 50 वर्ष पूर्ण होने पर महावीर इंटरनेशनल के जॉन चेयरपर्सन पवन नाहटा के जन्मदिन पर स्नेह मनोविकास विद्यालय में बच्चों को कपड़े के बेग वितरित करके जन्मदिन मनाया और बच्चों में बिस्किट चॉकलेट फ्रूट भी वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में वीरा केंद्र अध्यक्ष चंद्रा बालड़, डिप्टी डायरेक्टर प्रमिला सालेचा, सचिव रेखा पी चौपड़ा, कोषाध्यक्ष इंदु  भंसाली, विद्यालय प्रिंसिपल सत्यनारायण, जॉन चेयरमैन पवन नाहटा, उपाध्यक्ष यशोदा बालड़, डिंपल, तारा चांडक, मंजू मंडोत, अनुराधा सालेचा, अनीता मेहता,  जवेरीलाल मेहता, अशोक चोपड़ा, दलपत जैन, सुरेश गोठी आदि सदस्य उपस्थित थे।

Comments