जीनगर समाज द्वारा उदयपुर के बालक देवराज को दी श्रद्धांजलि

बालोतरा। जीनगर समाज विकास समिति द्वारा उदयपुर के देवराज जीनगर की निर्मम हत्या की घोर निन्दा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश चितारा ने इसे जघन्य हत्याकांड बताते हुए सरकार से कठोर कार्रवाई करने की मांग की। तथा सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को 51 लाख का आर्थिक पैकेज देने और एक सदस्य की संविदा नौकरी के निर्णय की सराहना की।


पूर्व लेखाधिकारी महेश राठौड़ ने इस हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए युवाओं को नैतिक शिक्षा देने पर विचार व्यक्त किए। विकास समिति के पूर्व सचिव मदन खत्री ने समाज के युवाओं को सदैव जागरूक रहने तथा ऐसी घटनाओं की सरकार से कमजोर वर्ग के लोगों की रक्षा करने की मांग की। इस अवसर पर सुरेश खत्री और पृथ्वीराज चौहान ने भी विचार व्यक्त किए। श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए सचिव मुकेश सोनगरा ने पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष मगराज राठौड़, बाबूलाल चौहान, कोषाध्यक्ष मांगीलाल चौहान, प्रधानाचार्य अनिल चौहान, बाबूलाल चौहान, सीताराम व्यास, भंवरलाल चितारा, मंगलाराम सोनगरा, सुरेश सोनगरा, पुखराज तंवर, घेवरचंद व्यास, जगदीश पंवार, नेमीचंद चितारा, गौतम गोयल, नारायण फोटोग्राफर, किशोर पंवार, कुन्दनमल व्यास, राजेन्द्र व्यास, अशोक डीजे, राहुल गोयल, गोपाल राठौड़, मोतीराम व्यास, भंवरलाल व्यास, दयाराम गहलोत, गोपाल गहलोत, गोपाल व्यास जीनगर समाज के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Comments