बालोतरा। राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय जूनी घास मंडी जोधपुर में आयोजित संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता छात्र वर्ग 19 वर्ष में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बोरावास के छात्रों द्वारा शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय लौटने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों का स्वागत किया गया है।
दल प्रभारी गोपी किशन विश्नोई के नेतृत्व विद्यालय के छात्रों ने वॉलीबॉल में प्रथम स्थान एवं बैडमिंटन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्र जगदीश चौधरी ने भाला फेंक में प्रथम स्थान तथा छात्र प्रवीण ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के कुल 6 छात्रों का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ, जो शिवसिंहपूरा जयपुर में आयोजित संस्कृत शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जोधपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
छात्रों को संस्थाप्रधान चोखाराम ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अध्यापक जितेंद्र सिंह, खेताराम, हनुमानाराम, राकेश जांगिड़ उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment