नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी। सेवानिवृत प्रधानचार्य सालगराम परिहार ने बताया की ट्राइग्लिसराइड्स को साफ करने में मदद करता है। हृदय संबंधी दुर्घटनाओं और दिल के दौरे की संभावना कम हो जाती है। यह शरीर की ताजा रक्त कोशिकाओं के उत्पादन की क्षमता को बढ़ाता है। रक्त में लौह के स्तर को संतुलित करता है। इस कार्यक्रम में राजूराम गोल, पूर्व अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, महेंद्र परिहार, अनोप दर्जी, महेद्र पंवार, दिलीप माली, राजेश घारू सहित कई सदस्य मौजूद रहे। अध्यक्ष पंकज सिंह डाबी ने बताया की आज कुल 4 युवाओं ने रक्तदान कर जरूरतमंद की मदद की।
बालोतरा। रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान बालोतरा के रक्तदाता एडवोकेट दिलीप नाहर ने आज 31वीं बार रक्तदान कर जरूरतमंद मरीज की मदद की। संस्थान कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया कि लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
Comments
Post a Comment