श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा विजेता टीम का सम्मान समारोह आयोजित
बालोतरा। कालंदरी जिला सिरोही में सम्पन्न हुई श्रीमाली ब्राह्मण समाज रुद्र क्लब टीम प्रतियोगिता में विजयी होकर लौटने पर श्रीमाली समाज बालोतरा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
श्रीमाली ब्राह्मण समाज रुद्र क्लब बालोतरा टीम के कप्तान धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि रुद्र क्लब ने जिला सिरोही में आयोजित सामाजिक स्तर की प्रतियोगिता में अपने पांचों मैच जीत कर ट्रॉफी को हासिल किया। जिससे पुरे श्रीमाली समाज बालोतरा में खुशी की लहर है। इसलिए समाज द्वारा टीम का सम्मान किया जा रहा है जो कि सराहनीय है।
टीम के उपकप्तान हेमंत व्यास ने कहा कि विजेता टीम के बालोतरा लौटने पर श्रीमाली समाज अध्यक्ष कांतिलाल अवस्थी के नेतृत्व में पहले महिला मंडल द्वारा सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें वरिष्ठ समाज सेविका किशन प्यारी, नैना दवे, निताशा दवे, सारिका व्यास, कंचन व्यास, पुष्पा दवे, गुड्डू शर्मा, चित्रा व्यास सहित महिलाओं ने भव्य स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसके बाद श्रीमाली समाज हनुमान वाड़िया न्याती भवन में भी सभी समाज बंधुओं द्वारा भव्य स्वागत व सम्मान का कार्यक्रम रखा गया।
टीम के मुख्य खिलाड़ी विजय त्रिवेदी व अमित दवे ने कहा कि समाज के वरिष्ठ सदस्यों व कार्यकारिणी द्वारा जो हमें प्रोत्साहन मिला है वो वाकई में धन्यवाद योग्य है ऐसे आयोजन से हमें हौसला मिलता है।
श्रीमाली समाज अध्यक्ष कांतिलाल व्यास ने कहा कि बालोतरा की टीम ने अपने पांचो मैच जीतकर समाज का नाम रोशन किया है हमारी टीम कप्तान धर्मेन्द्र दवे के नेतृत्व में विजेता रही व अजय रही जो पुरे समाज के लिए गर्व का विषय है आज सभी खिलाड़ियों को साफा व माला पहनाकर सम्मानित करके सम्मान समारोह आयोजित किया और हम सभी समाज जनो को भी खुशी हो रही है। हमारी टीम अजय होकर लौटी है।
इस अवसर पर समाज के उपाध्यक्ष रामलाल शर्मा, सरंक्षक संतोष शर्मा, मांगीलाल असाडा, महेंद्र दवे, जयप्रकाश दवे, अशोक दवे, विपिन दवे, जितेन्द्र दवे, सुरेंद्र दवे, कार्तिक दवे, रामप्रसाद त्रिपाठी, हेमंत दवे, विमल त्रिवेदी, दीक्षित त्रिवेदी, आनंद दवे, ओमप्रकाश दवे, रमेश दवे, दिनेश दवे, गणपत अवस्थी, विनोद दवे, दिनेश टापरा, राजन दवे, प्रदीप दवे, भानु,यज्ञदत्त त्रिवेदी, पंकज अवस्थी, हितेश दवे सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment