इनरव्हील क्लब बालोतरा द्वारा छ: दिवसीय प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन
@योगेश सोनी
बालोतरा। आचार्य महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी गुप्तीप्रभा के सानिध्य में नव वर्ष के उपलक्ष में छ: दिवसीय प्रेक्षा ध्यान कार्यशला का आयोजन प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रेक्षा वाहिनी व इनरव्हील क्लब बालोतरा द्वारा न्यू तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया।
नवकारमंत्र मंगलाचरण के साथ साध्वी गुप्तीप्रभा ने प्रेक्षा ध्यान के इतिहास, उपसंपदाओ और कायोत्सर्ग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साध्वी भावित यशा ने श्वास प्रेक्षा का वैज्ञानिक व आध्यात्मिक लाभ के बारे में मार्गदर्शन किया। साध्वी मौलिक यशा ने हम स्वस्थ कैसे रह सकते हैं विषय पर प्रकाश डाला।
इनरव्हील क्लब अध्यक्षा व प्रेक्षा ट्रेनर ममता गोलेच्छा ने प्राणायाम का महत्व समझाते हुए पूरे आयोजन के दौरान ध्यान व कायोत्सर्ग का प्रायोगिक प्रयोग करवाए और साथ ही साथ यह भी बताया की नव वर्ष का शुभारंभ किन-किन शुभ संकल्पो से करना है। कमल कुहाड़ व विधि भंसाली द्वारा विभिन्न योगिक क्रियाएं करवाई गई।
कार्यशाला में सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल, महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला संकलेचा, इनरव्हील क्लब सदस्या अल्पना नाहटा, सुमित्रा व जवेरीलाल जी सालेचा आदि गणमान्यों सहित लगभग 100-120 सदस्यों की उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment