बौध्दिक कर्ताओं के विचारों से सरोबार हुए शिविरार्थी

बौध्दिक कर्ताओं के विचारों से सरोबार हुए शिविरार्थी


@योगेश सोनी

बालोतरा। वैष्णव सेवा समिति बालोतरा द्वारा आयोजित संस्कार शिविर में आज तीसरे दिन महामंडलेश्वर जगदीशदास के सानिध्य में शिविर में भाग ले रहे बालकों को वैष्णव समाज के विद्वान उद्बोधकों का सानिध्य मिला। जिसमें जगदीश निम्बार्क ने निम्बार्क सम्प्रदाय से सम्बंधित विषयो पर विस्तार से जानकारी दी। द्वितीय सत्र में इन्द्रदास भांडियावास ने वैष्णव परम्परा के वर्तमान परिपेक्ष पर प्रकाश डाला।

तीसरे सत्र में डॉ उदाराम सांचोर ने वैष्णवो के पंच संस्कारो, संगठित समाज व नैतिक ज्ञान पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं सेवानिवृत प्राचार्य डॉ विष्णुदास सांचोर ने स्वास्थ्य जीवन जीने के गुर, मानवता पर जानकारी दी। इस दौरान शिविर में डॉ मुकेश वैष्णव, रतनदास कोटड़ी, बजरंगदास पाटोदी, पवनदास पारलू, गणपतदास रतेऊ, अशोक अग्रावत, राधेश्याम निम्बार्क, कमलेश रातड़ी, वासुदेव पचपदरा सहित समाज के गणमान्य समाज बन्धु उपस्थित रहे।

Comments