बाड़मेर-बांद्रा नियमित ट्रैन कल से, बालोतरा में भाजपा कार्यकर्ता करेंगे स्वागत

बाड़मेर-बांद्रा नियमित ट्रैन कल से, बालोतरा में भाजपा कार्यकर्ता करेंगे स्वागत

@योगेश सोनी

बालोतरा। बाड़मेर से बांद्रा के लिए चलने वाली साप्ताहिक ट्रैन के नियमित करने व सप्ताह में दो फेरे करने के पश्चात प्रथम बार बालोतरा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी व रेल चालकों व स्टाफ का स्वागत किया जाएगा।

भाजपा जिला मंत्री खेताराम प्रजापत ने बताया कि लम्बे समय से क्षेत्रवासियों की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के अथक प्रयासों से बाड़मेर बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल रेल को नियमित कर सप्ताह में दो बार चलाने के प्रथम बार कल गुरुवार रात्रि 12 बजे बालोतरा रेलवे स्टेशन पर आगमन होने पर स्थानीय नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। 

केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वार्ता कर रेल को स्पेशल से नियमित करने व सप्ताह में दो बार चलाने की मांग की जिसे रेल मंत्री ने मानते हुए इसके आदेश जारी किये। 

उन्होंने बताया कि आजादी के बाद पहली बार मुंबई के लिए शुरू हो रही नियमित रेल का प्रथम फेरा आज रात्रि में होगा जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह हैं व प्रवासी व्यवसायी आसानी से सीधी रेल का लाभ ले सकेंगे।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु, विधायक अरुण चौधरी, सभापति सुमित्रा जैन, नगर अध्यक्ष कांतिलाल हुंडिया, रेल सलाहकार समिति सदस्य भवानीसिंह टापरा, रमेश भंसाली सहित पार्टी के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व नागरिक मौजूद रहेंगे।

Comments