मिलावट पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए अभियान में लाए तेजी- जिला कलेक्टर

मिलावट पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए अभियान में लाए तेजी- जिला कलेक्टर


@योगेश सोनी

बालोतरा। जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय की अध्यक्षता में बुधवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की प्रगति पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय ने जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में धीमी गति से हो रही कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिलावट खोरों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने प्रत्येक गुरुवार को खाद्य पदार्थों से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई निर्धारित करते हुए लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए ताकि प्रकरणों के त्वरित निस्तारण होने पर जिले की राज्य स्तर पर रैंकिंग में भी सुधार हो सके।

इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारीराम ने बताया कि जिले में 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 के मध्य शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 223 नमूने लिए गए। जिसमें से 45 नमूने जांच में अशुद्ध पाए गए तथा 30 नमूने अवमानक, 2 नमूने प्रतिबंधित, 8 नमूने मिसब्रांड और 5 नमूने अनसेफ पाए गए। उन्होंने बताया कि इस अवधि में 25 प्रकरण एवं चालान न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए। जिला कलेक्टर ने शेष 20 प्रकरण एडीएम कोर्ट में अंतिम कार्रवाई हेतु समयबद्ध परिवाद दर्ज करवाने के निर्देश दिए। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में 1076 किलोग्राम मिलावटी मसालों को जब्त किया गया जिसमें 95 किलोग्राम मिर्ची पाउडर और 27 किलोग्राम मसालों को नष्ट किया गया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भेरूसिंह, वरिष्ठ सहायक खेताराम उपस्थित रहे।

Comments