कृष्णा सेवा संस्थान ने घंटाघर के पास पानी सप्लाई सुचारु करने को लेकर सौंपा ज्ञापन
@योगेश सोनी
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान सदस्यों व मोहल्लेवासियों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर घंटाघर के पास पानी की लाइनों को मरम्मत कर नई लाइन बिछाने की मांग की गई है।
कृष्णा सेवा संस्थान के मार्गदर्शक पूर्व सभापति पारस भंडारी ने कहा कि घंटाघर के पास में रह रहे मोहल्लेवासियों व दूकानदारों को पानी की सप्लाई शुरू होने के बाद भी पानी घर तक नहीं पहुंच रहा है जो कि एक बहुत बड़ी समस्या है जिसका समाधान होना अति आवश्यक है।
संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि मेरा निजी मकान व एक निर्माणधीन मकान इसी मोहल्ले में है पिछले काफी समय से यहां पर पानी की सप्लाई नियमित शुरू होने के बाद भी ना तो पानी की रफ़्तार आ रही है और नहीं पानी घरों तक पहुंच रहा है। आए दिन हमको पानी के टेंकर मंगवाकर पानी की पूर्ति करनी पड़ रही है। हमने इस समस्या को लेकर पूर्व में भी अवगत करवाया था और आज अधीक्षण अभियंता जगदीश सिंह राजपुरोहित को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवा रहे है कि इस जन समस्या का तुरंत उचित समाधान करें।
अधीक्षण अभियंता जगदीश सिंह राजपुरोहित ने कहा कि जल्द ही सर्वे करवाकर नई लाइन बिछाने का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। लाइन पुरानी होने व कचरा के कारण जाम लगने से पानी सप्लाई में दुविधा आ रही है, जिसका तुरंत प्रभाव से उचित समाधान किया जाएगा और मोहल्लेवासियों को राहत प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर घनश्याम सिंह राजपुरोहित, गौतम चौपड़ा, कमलेश सोनी, आनंद दवे, कैलाश सिंह राजपुरोहित, कपिल दवे सहित सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment