विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कर रहे हैं संसदीय क्षेत्र के दौरे
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कर रहे हैं संसदीय क्षेत्र के दौरे
बालोतरा। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने के लक्ष्य से संचालित हो रही "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के तहत सोमवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र की पचपदरा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहे। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी पचपदरा विधानसभा के चारलाई और सरवड़ी सहित विभिन्न स्थानों पर राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए।
सरवड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी तथा समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी और बालोतरा भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment