बंद मकानों में चोरी की वारदातों का पर्दाफाश, एक शातिर आरोपी गिरफ्तार

बंद मकानों में चोरी की वारदातों का पर्दाफाश, एक शातिर आरोपी गिरफ्तार


@योगेश सोनी

कल्याणपुर। बालोतरा डीएसटी और कल्याणपुर पुलिस ने बंद मकानों में चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी गीता कुमारी ने बताया कि चोरी के प्रकरणों में अज्ञात मुलजिमान को ट्रैश आउट कर गिरफ्तार करनें हेतु जिला स्तर पर टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा कस्बा कल्याणपुर, समदड़ी, धवा, लूणावास व बालोतरा जगह-जगह मार्गाें पर लगें सीसीटीवी कैमरों का गहनता से विश्लेषण किया, संदिग्धान की तलाश कर पुर्व में चालान सुदा मुलजिमान एवं संदिग्धान से पुछताछ की गई, तकनीकी सहायता तथा आसूचना के आधार पर आरोपी महेन्द्रसिंह(20) पुत्र गणपतसिंह राजपूत निवासी सेवाला पुलिस थाना झंवर व शरीक मुलजिम लक्ष्मणराम पटेल द्वारा उक्त चोरी की घटनाऐं करना स्वीकार किया।

जिस पर कल्याणपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी महेन्द्रसिंह(20) पुत्र गणपतसिंह राजपूत निवासी सेवाला पुलिस थाना झंवर, जिला जोधपुर को दस्तयाब कर बाद अन्वेषण पूछताछ के प्रकरण संख्या 111/2023 पुलिस थाना कल्याणपुर में गिरफ्तार किया गया। मुलजिम महेन्द्रसिंह को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर थाना हल्का क्षेत्र में हुई चोरी, नकबजनी की घटनाओं एवं लिप्त संदिग्धान के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की जा रही है। गिरफ्तार सुदा मुलजिम ने दौराने पुछताछ में ढाणी सांखला, रनियादेशीपुरा, सरवडी व कस्बा कल्याणपुर में मकानों व मन्दिर में चोरीयां करना स्वीकार किया है, मुलजिम महेन्द्रसिंह के विरूद्ध पुर्व में भी चोरी, नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज है।

Comments