श्री राम जन्मभूमि अयोध्याधाम के पिले अक्षत बांट दिया निमंत्रण

श्री राम जन्मभूमि अयोध्याधाम के पिले अक्षत बांट दिया निमंत्रण


@योगेश सोनी

बालोतरा। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का 22 जनवरी को निर्माण पूर्ण होने जा रहा है जिसको लेकर गांव-गांव पिले चावल बांटकर प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है।

मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का कार्य पूर्ण होने के अवसर पर 22 जनवरी को होने वाले प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में कनाना मठ परशुराम गिरी व महंत योगी नोहर भादरा के पावन सानिध्य में राष्ट्रीय संवय सेवक संघ की टोलियों द्वारा कनाना ग्राम में पिले चावल बांटकर प्रतिष्ठा महोत्सव में ग्रामीणो को आमंत्रण दिया गया है।

महंत परशुराम गिरी ने कहा कि हमारे जीवन का ये अविस्मरणीय पल है जो हम सभी इस निर्माण कार्य के साक्षात् साक्ष्य बन रहे है। भगवान राम सनातन धर्म के सबसे अग्रणी आराध्य देव है हम सौभाग्यशाली है कि इस गौरवशाली पल को हम देख रहे है।

इस अवसर पर स्वयंसेवक संघ के रामनाथ अवदूत महाराज, सेवा भारती राजस्थान के सरंक्षक पूर्व प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं कनाना उत्तम शर्मा, जयराम दास, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री चेनाराम माली, किशन, मोहन सिंह राजगुरु, रणछोड़ राम मेघवाल, राजेंद्र विश्नोई, हमीरराम देवासी, कुलदीप वैष्णव, चिरायु दवे दिलीप राजगुरु एवं गांव के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

Comments