विकसित भारत संकल्प यात्रा, गारंटी की गाड़ी आज पहुंचेगी कानोड़ और समदड़ी में
@योगेश सोनी
बालोतरा। विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैनो का ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार स्वागत किया जा रहा है और योजनाओं की जानकारी तथा लाभ लेने को ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिविरों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को बालोतरा पंचायत समिति में ग्राम पंचायत खट्टू और चांदेसरा, सिणधरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लोहिड़ी और भूंका भगतसिंह, गिड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मेघवालों की बस्ती और कानोड़, समदड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत समदड़ी और समदड़ी स्टेशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित होगें।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रह कर आमजन को जागरूक करने साथ ही हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन सूचनाओं को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
साथ ही सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें एवं योजनाओं का पूरा लाभ उठावें।
Comments
Post a Comment