वैष्णव समाज के संस्कार शिविर का साधु संतों के सानिध्य में हुआ समापन
बालोतरा। वैष्णव सेवा समिति बालोतरा द्वारा आयोजित संस्कार शिविर का समापन हुआ। समदडी के देवलियारी मठ में आयोजित शिविर के समापन समारोह में महामंडलेश्वर जगदीशदास देवलियारी, महंत मंगलदास उत्तराधिकारी, अमरदास हनुमान बगीची बालोतरा का सानिध्य मिला।
मुख्य अतिथि श्यामदास मेली ने संस्कारित युवाओं की समाज में जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला, जीवनदास कोटडी ने समाज में अभिवादन की परम्परा व विद्यार्थी जीवन के पांच नियम बताए, बजरंगदास राखी ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए ऐसे संस्कार शिविरों के आयोजन को समाज के लिए नितांत आवश्यक बताया, जिससे आने वाली पीढ़ी समाज को आगे बढ़ा सके।
समिति के कोषाध्यक्ष राधेश्याम निंबार्क ने बताया कि शिविर में बालकों ने मंगलाचरण, गायत्री मंत्र, भोजन मन्त्र, हनुमान चालीसा का पाठ कण्ठस्थ किया व वैष्णव पद्धति से तिलक करना सीखा।
योगगुरु वासुदेव पचपदरा ने योग करना सिखाया, मंच संचालनकर्ता व अध्यक्ष गणपतदास रतेउ ने बालकों से संस्कार शिविर के बारे में उनके विचार लिये, सामुहिक मन्त्र गायन करवाया जो सभी शिक्षार्थियों ने सफलतापूर्वक संपन्न किया।
शिविर के समापन समारोह में समाज के गणमान्य हंसाराम इंद्राणा, जगदीश रातड़ी रतनदास कोटड़ी, प्रेमदास समदड़ी, बाबुदास कुबावत, तेजदास मेली, मुरलीदास कनाना, रतनदास कानासर, महावीरदास कोटड़ी और समाज की नारीशक्ति की उपस्थिति में हुआ। वहीं वैष्णव संस्कार शिविर को सफल बनाने में वैष्णव सेवा समिति के गणपतदास रतेऊ, राधेश्याम निम्बार्क, अशोक अग्रावत, कमलेश रातड़ी, वासुदेव पचपदरा, दिलीप बालवाड़ा, संजय दाखा, वासुदेव कुबावत ने सहयोग दिया।
Comments
Post a Comment