कृष्णा सेवा संस्थान ने ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा कर बांटे कंबल व गर्म कपड़े

कृष्णा सेवा संस्थान ने ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा कर बांटे कंबल व गर्म कपड़े


@योगेश सोनी

बालोतरा। बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा ग्रामीण इलाकों का दौरा किया गया व ग्रामीण क्षेत्र में निर्धन असहाय व्यक्तियों को गर्म कपड़े, स्वेटर जैकेट व कंबल व तिरपाल वितरित किए गए।

कृष्णा सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष आनंद दवे ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे, कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति के अध्यक्ष गौतम चौपड़ा, उपाध्यक्ष घनश्याम राजपुरोहित, कमलेश सोनी सहित सदस्यों ने जानियाना, सराणा, पारलू, कनाना, जेठन्तरी के आसपास इलाकों का दौरा करके जरूरतमंद परिवारों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल, जैकेट, स्वेटर व तिरपाल वितरित किए गए है।

कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि संस्थान द्वारा पूरी सर्दी नि:शुल्क कंबल वितरण अभियान चलाया जा रहा है इसी के अंतर्गत कई ऐसे बेसहारा व्यक्ति है जो संपर्क करने व चलने फिरने में भी असमर्थ है उन्ही के लिए हमने ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा किया है ताकि हमारी इस योजना का लाभ हर बेसहारा व्यक्ति तक पहुंचे। कृष्णा सेवा संस्थान के मार्गदर्शक पारस भंडारी ने कहा कि हमारे पास सर्दी से बचाव के सारे साधन मौजूद है इन्हीं साधनों के साथ हमने ग्रामीण इलाकों का भृमण किया है जहां भी हमको जरूरत मंद व्यक्ति या परिवार मिला है उसकी कंबल, तिरपाल, गर्म कपड़े सहित हर प्रकार की सहायता पहुंचाई है। हमारा ये अभियान पूरी सर्दी चलता रहेगा।

इस अवसर पर हीरालाल प्रजापत, पारस भाटी, किशन भाटी, भंवर भंडारी सहित कई सदस्यों ने अपना सहयोग किया है।

Comments