कृष्णा सेवा संस्थान ने मिस इंटरकोंटीनेंटल इंडिया भावना वैष्णव का किया सम्मान

कृष्णा सेवा संस्थान ने मिस इंटरकोंटीनेंटल इंडिया भावना वैष्णव का किया सम्मान


@योगेश सोनी

बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा अफ्रीका महाद्वीप के ईजीप्ट देश में आयोजित सौन्दर्य प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व करने वाली मिस इंटरकोंटीनेंटल इंडिया भावना वैष्णव का पूर्व सभापति संस्थान के मार्गदर्शक पारस भंडारी व कृष्णा सुंदर काण्ड समिति अध्यक्ष ईश्वरदास के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित कर भावना वैष्णव को दुपट्टा पहनाकर मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया।

कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि भावना वैष्णव मूल बालोतरा की निवासी है जो पूर्व में भी मिस राजस्थान 2021 प्रतियोगिता में रनरअप रही थी लेकिन अब भावना ने भारतीय स्तरीय प्रतियोगिता जीतकर मिस इंटरकोंटीनेंटल इंडिया के रुप में ईजीप्ट में आयोजित सौन्दर्य प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व कर हम सबको गौर्वान्वित किया है। पारस भंडारी ने कहा कि भावना ने विकट परिस्थितियों में रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है जो कि सराहनीय है।

भावना ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान ने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया है जिससे हिम्मत मिलती रहती है साथ ही परिवार जनों के साथ और मजबूत इरादों से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। मैं 22 दिन तक ईजीप्ट में रहकर आई हूँ जहां अलग-अलग गतिविधियों में हमारा प्रशिक्षण होता था। भारत का नेतृत्व करते हुए मुझे गर्व की अनुभूति हुई है मेरे साथ 72 देश से आई प्रतियोगी भी शामिल थी।

इस अवसर पर घनश्याम राजपुरोहित, आनंद दवे, कमलेश सोनी, हीरालाल प्रजापत सहित सदस्य मौजूद रहे।

Comments