पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों की प्रथम सैद्धान्तिक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
@योगेश सोनी
इस अवसर पर पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को सैद्धान्तिक प्रशिक्षण रा.उ.मा.वि. के उप प्रधानाचार्य राजेश नामा और व्याख्याता डॉ. रामेश्वरी चौधरी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित ट्रेनिंग मैन्युअल के अनुसार सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्य का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उप प्रधानाचार्य राजेश नामा ने निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने को कहा। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को नाम निर्देशन पत्र संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए नाम निर्देशन पत्रों की जांच करने, खारिज करने, चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्यगतिविधि से अवगत करवाया।
उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान मतपत्र का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड पंच को व्यतिगत रूप से प्रस्तुत होकर अपना आवेदन जमा करवाना होगा, वाहक के साथ आवेदन पत्र भेजने को अवस्था में आवेदन खारिज माना जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस पर अंधता से पीड़ित मतदाता का कोई भी सहायक मतदान केंद्र में प्रवेश नही करेगा, मतदान दल के सदस्य ही उसकी सहायता करेंगे।
इस दौरान चेलेंज वोट और टेंडर वोट प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। उन्होंने कहा कि मतगणना के पश्चात विजेता उम्मीदवार को रिटर्निंग अधिकारी उसी दिन शपथ दिलाएगा। प्रशिक्षण पश्चात मतदान दल को नाम निर्देशन पत्र संबंधी आवश्यक सामग्री वितरण कर रवाना किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment