कृष्णा रक्तदान सेवा समिति ने गंभीर स्थिति में प्रसूता को किया 5 यूनिट रक्तदान
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान की महत्वपूर्ण शाखा कृष्णा रक्तदान सेवा समिति द्वारा बालोतरा के निजी अस्पताल में भर्ती एक प्रसूता को देर रात्रि 5 यूनिट रक्तदान करवाकर उसके जीवन को संकट से निकाला।
प्रभारी मांगीलाल खत्री ने बताया कि कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे के निर्देशन में कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के सदस्य निरंतर रक्तदान की सेवाएं दे रहे है जिसमें अध्यक्ष गोपाल सैन, उपाध्यक्ष कमलेश सोनी, गोपाराम माली सहित सभी सदस्य हर रोज रक्तदान हेतु अपनी टीम के साथ तैयार रहते है। धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि शनिवार को देर रात्रि बालोतरा के निजी अस्पताल से सूचना मिली कि एक प्रसूता की स्थिति काफी गंभीर है उसको तुरंत 5 यूनिट रक्त की आवश्यकता है तो प्रभारी मांगीलाल खत्री व अध्यक्ष गोपाल सैन रक्तदाताओं को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे जिसमें रक्तदाता जाकीर भाई ने अपनी 48 वर्ष की उम्र में 46वीं बार रक्तदान किया व ललित अग्रवाल, नरेश नाहर, पारस, आनंद दवे सहित सदस्यों ने अपना रक्तदान देकर प्रसूता की जान बचाई।
गोपाल सैन ने कहा कि कई बार मरीज के साथ परिवार वाले होते है लेकिन वो अपना रक्तदान करने से कतराते है जिससे हमेशा रक्त की किल्लत बनी रहती है रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है इसको लेकर लोगों को जागरूक करना होगा। मरीज के परिजनों ने कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि ये सदस्य हमारे लिए देवदूत बनकर आए है जिन्होंने इतनी सर्दी में देर रात्रि आकर रक्त उपलब्ध करवाया।
Comments
Post a Comment