बालोतरा में कृष्ण जन्माष्टमी पर मिट्टी का बनाया लड्डू गोपाल, 5 घंटे में तैयार किया
बालोतरा। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। बालोतरा के एक युवक ने मिट्टी से लड्डू गोपाल बनाकर तैयार किया। यह मिट्टी के लड्डू गोपाल देखने में बिल्कुल असली लड्डू गोपाल की तरह लग रहे थे।
जानकारी देते हुए कलाकार तनसुख वैष्णव ने बताया कि उन्होंने इस बार कृष्ण जन्माष्टमी पर पर्यावरण को बचाने के लिए मिट्टी के लड्डू गोपाल बनाए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के लड्डू गोपाल बनाने से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है। इसलिए हमने इस बार मिट्टी के लड्डू गोपाल बनाने का फैसला किया।
वहीं तनसुख ने कहा कि मिट्टी के लड्डू गोपाल बनाने के लिए अच्छी गुणवत्ता की मिट्टी का इस्तेमाल किया। मिट्टी को अच्छी तरह से गूंथकर लड्डू गोपाल का आकार दिया। इसको तैयार करने में करीब पांच घंटे का समय लगा। तत्पश्चात देर रात्रि धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर जीतू गहलोत, हरीश सुथार, मुकेश गहलोत, सुनील सोलंकी, विकास सोलंकी, भूपेंद्र प्रजापत, जोगेश राठौड़, भानु माहेश्वरी सहित कई लोग मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment