वृन्दावन में ब्राह्मण स्वर्णकार सोनी समाज का 'उमंग 4' कार्यक्रम का आयोजन: बालोतरा से सैकड़ों लोग हुए प्रस्थान; शिक्षा सहित समाज में हर वर्ग को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम हो रहा आयोजित


बालोतरा।
ब्राह्मण स्वर्णकार सोनी समाज का 'उमंग 4' कार्यक्रम का आयोजन 20 से 22 अगस्त को वृन्दावन में आयोजित किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर बालोतरा से सैकड़ों लोग शुक्रवार को प्रस्थान किया है। रिंकु सोनी ने बताया कि ब्राह्मण स्वर्णकार सोनी समाज द्वारा 4 साल बाद पुन: इस बार उमंग 4 (2023) का आयोजन वृन्दावन में आयोजित हो रहा है। पूरे भारत से हजारों युवक युवतियां सहित युवा वर्ग इस आयोजन में भाग ले रहे है।

20 से 22 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम के तहत सभी का परिचय होगा। वहीं समाज विकास, समाजिक धार्मिक आयोजन को लेकर आपसी चर्चा सहित धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। शहर, गांव जिला, प्रदेश में शिक्षा, कला, खेलकूद, संगीत, सिंगिंग सहित अन्य क्षेत्र में अव्वल रहने वालों युवक युवतियों को समाज द्वारा चयनित जनों को पुरस्कृत किया जाएगा। 2023  उमंग 4 आयोजन को लेकर बालोतरा जिले के आसपास गांवो व शहरों के सैकड़ों समाज बंधु शुक्रवार को प्रस्थान हुए।

शिक्षा को बढ़ावा देने व समाज में हर वर्ग को साथ लेकर चलने के उद्देश्य से प्रति 2 वर्ष में उमंग कार्यक्रम आयोजित होता है। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व में 3 प्रदेशो में आयोजित हुआ। इस वर्ष उमंग 4 का आयोजन वृन्दावन में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान गौरव साकरिया, जीतु बाडमेरा, अमित, प्रवीण, कल्पना, निकिता, पायल, दिव्यांशी, तृप्ति सहित समाज के सैकड़ों जनों का समूह बालोतरा से प्रस्थान हुआ।

Comments