श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का भव्य आयोजन: खाटूश्यामजी के भजनों पर पूरी रात झूमे भक्त, पांडाल में की गई इत्र वर्षा
श्याम धनी आने में क्यों लगाओ देर... एक शाम श्याम बाबा के नाम भव्य संकीर्तन का आयोजन, झूमे श्रोता
मीडिया प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि श्री श्याम शरणम् सेवा समिति बालोतरा द्वारा जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास पर शनिवार को श्री श्याम संकीर्तन का भव्य महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें खाटूश्यामजी का आलौलिक श्रृंगार किया गया। वहीं खाटूश्यामजी को छप्पन भोग चढ़ाया गया। कीर्तन में पुष्प वर्षा, इत्र और केशर की वर्षा भी गई। समिति अध्यक्ष अमित सेतिया ने बताया कि खाटू बाबा के दरबार में मनोकामना पूर्ण होने के बाद पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर सहित आसपास के जिलों में खाटू बाबा के प्रति और अगाध श्रद्धा लगातार बढ़ती ही जा रही है। उसी कड़ी में जोधपुर में श्री श्याम शरणम् सेवा समिति बालोतरा की ओर से श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें जोधपुर, बालोतरा सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्याम भक्त श्याम भक्ति का लाभ उठाने पहुंचे। इसी कड़ी में आयोजक करने वाला श्याम कराने वाला श्याम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में खाटूश्यामजी के शीश को कई सुगंधित फूलों से सजाया गया।
सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त रहे उपस्थित
श्री श्याम शरणम् सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री श्याम संकीर्तन के भव्य आयोजन में जोधपुर, बालोतरा सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त उपस्थित रहे।
इत्र से पूरा भजन पंडाल सुगंधित
भजन संध्या में कई बेहतरीन अलग-अलग तरह की इत्र वर्षा की गई। जिसमें पूरे भजन संध्या के दौरान इत्र वर्षा होती रही जिससे हर एक भक्त भाविक सुगंधित हो गया।
ये रहे मौजूद
भक्ति संध्या में प्रतापमल लालवाणी, भरत गुप्ता, मोहन लालवाणी, गोपाल चितारा, मनीष लालवाणी, महेंद्र माली, सूरज प्रजापत, सुनील लालवाणी, विवेक गर्ग, सुजल लालवाणी, शिवा राव, करण लालवाणी, ललित सोनी, यश लालवाणी, नीरज लोहिया, नरपत पाटोदी, भीमाराम पाटोदी, बंटी वैष्णव सहित कई सैकड़ों श्याम प्रेमी मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment