बालोतरा में बिपरजॉय का हुआ असर: तेज हवा के साथ बारिश का दौर लगातार जारी; प्रशासन ने अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन टीम के साथ निचले इलाकों का किया निरिक्षण



बालोतरा।
बिपरजॉय का असर राजस्थान में भी दिख रहा है। दो दिन से बाड़मेर, बालोतरा सहित जिले के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश का दौर चल रहा है। इधर, मौसम केंद्र नई दिल्ली की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में 50-60 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चल सकती है। हालांकि शुक्रवार देर रात तक इनकी स्पीड कम होकर 35 से 45 किमी प्रतिघंटा की रह गई।

इन सब के बीच पिछले दो दिनों से अलर्ट के बाद लोग अपने आप को बचाने के लिए अलग-अलग जुगाड़ कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से भी अलर्ट के बाद कई निचले इलाकों में बसे लोगों को शिफ्ट किया गया है।


वहीं शनिवार को बिपरजॉय तूफान का बालोतरा में एंट्री होने के साथ लगातार मूसलाधार बारिश का दौर पुरे दिन चलता रहा। उपखण्ड सहित आसपास के क्षेत्र में सुबह से ही लगातार बारिश का दौर जारी रहा। वहीं कई जगह निचले इलाकों में पानी से जलभराव हो गया। उपखण्ड में सुबह से 30-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली। फिलहाल शहर सहित आसपास के क्षेत्र में कहीं मूसलाधार तो कहीं जोरदार बारिश का दौर चल रहा है। वहीं उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास ने शनिवार शाम को आपदा प्रबंधन टीम के साथ निचले इलाकों का निरिक्षण किया।


बाड़मेर जिला कलेक्टर ने कहा बिपरजॉय तूफान में बाड़मेर में है। आने वाले 12 घंटे बाड़मेर के लिए महत्वपूर्ण है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि तूफान का मूवमेंट किस तरफ होगा। कलेक्टर ने फिलहाल किसी तरह की नुकसान की पुष्टि नहीं की है।

फोटो: युवराज सिंह विक्टर

Comments