बालोतरा नगर परिषद् में RUIDP की बैठक में हुआ हंगामा: भाजपा-कांग्रेस पार्षदों में हुई जमकर नोक-झोंक; बैठक के दौरान वार्डवासियों ने किया पार्षद पर हमला, पार्षद ICU में भर्ती
बालोतरा नगर परिषद् में RUIDP की बैठक में हुआ हंगामा: भाजपा-कांग्रेस पार्षदों में हुई जमकर नोक-झोंक; बैठक के दौरान वार्डवासियों ने किया पार्षद पर हमला, पार्षद ICU में भर्ती
बालोतरा। नगर परिषद् में बुधवार को राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के तहत नगर परिषद् के मीटिंग हॉल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्वनी के पंवार तथा एसडीएम विवेक व्यास, सभापति सुमित्रा देवी जैन, आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित, प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खां सिन्धी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नगर परिषद् के पार्षदगण भी उपस्थित रहे। वहीं बालोतरा नगर परिषद् के 45 वार्डों के वार्ड पार्षद भी उपस्थित रहे। वहीं बैठक के दौरान भाजपा तथा कांग्रेस का आपस में जबरदस्त हंगामा हो गया। आमने सामने हंगामे के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी के पंवार मीटिंग छोड़कर मीटिंग हॉल से बाहर चले गए। वहीं एडीएम जाने के बाद कांग्रेस के पार्षदों ने अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए तथा भाजपा के पार्षदों ने मोदी मोदी के नारे लगा दिए।
वार्ड संख्या 39 के वार्ड पार्षद पर वार्डवासियों ने किया हमला
वहीं बैठक के दौरान वार्ड संख्या 39 के वार्ड पार्षद घेवरराम भील पर वार्डवासियों ने बैठक के अंदर आकर वार्ड पार्षद के साथ हाथापाई कर दी। हाथापाई के बाद अचानक वार्ड पार्षद घेवरराम भील की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने से पार्षद व्यवधान चक्कर आकर नीचे गिर गया। तबीयत बिगड़ने के बाद तुरंत प्रभाव से एडीएम की गाड़ी में डालकर भाजपा पार्षदों ने बालोतरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण पार्षद आईसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया गया। वहीं घटना के बाद भाजपा में जमकर आक्रोश भरा हुआ है।
पवित्र सदन में जनप्रतिनिधि के साथ हाथापाई होना निंदनीय- पूर्व राजस्व मंत्री चौधरी
पार्षद के साथ हुई घटना के बाद पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि के साथ इस प्रकार की घटना होना बहुत ही निंदनीय है। पार्षद को जनता चुनकर सदन में भेजती है और सदन के अंदर पार्षद के साथ असामाजिक तत्व आकर हाथापाई करते हैं और हाथापाई करके उसे नीचे गिरा देते हैं यह सदन की मर्यादा का हनन हुआ है। और इस घटना के बाद पार्षद घेवरराम भील की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। अभी वर्तमान के अंदर राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती है और जिस प्रकार असामाजिक तत्वों ने घटना को घटित किया है इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।



Comments
Post a Comment