अब होगी बचत, मिलेगी राहत और हर दिन बढ़त- विधायक प्रजापत
बालोतरा। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने राजस्थान सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं एवं बचत, बढ़त राहत के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविरों के तहत शुक्रवार को डाक बंगला में चल रहे शिविर का निरीक्षण कर आमजन को मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही राहत की योजनाओं की जानकारी दी व राहत कैंप में लाभार्थियों को योजनाओं के गारंटी कार्ड प्रदान किए।
शिविर में विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली एवं सबका ख्याल रखने वाली सरकार है। महंगाई राहत शिविर से आमजन को राहत मिलेगी। महंगाई से राहत दिलाने के लिए 10 जनकल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को जोड़ने एवं तुरन्त लाभ देने हेतु इन कैम्पों की शुरुआत की गई हैं।
इस दौरान विधायक के साथ श्रवण सुंदेशा, अध्यक्ष नगर कांग्रेस बालोतरा, पूर्व पार्षद चंपालाल सुंदेशा, सुरेश सैन, सुरेश सोनगरा, देवकिशन गोयल उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment