मासूम प्रियंका के लिए जीवनदाता बना रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान; बालोतरा के निजी अस्पताल में एडमिट है मासूम प्रियंका
मासूम प्रियंका के लिए जीवनदाता बना रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान; बालोतरा के निजी अस्पताल में एडमिट है मासूम प्रियंका
बालोतरा के रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान हर जरूरतमंद की सेवा में समर्पित है और रविवार सुबह बालोतरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक 2 साल की मासूम प्रियंका के पेलेटनेट मात्र 35000 होने के कारण डॉक्टर ने मरीज के परिजनों को तुरंत फ्रेश ब्लड लगाने के लिए बोला ब्लड की जरूरत होने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल जानकारी मिलते ही रक्तकोष मित्र मंडल के रक्तदाता नरपत प्रजापत तुरंत ब्लड बैंक पहुंच मासूम बच्ची के रक्तदान कर बच्ची को जीवनदान दिया।
संस्थान कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया की रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान हमेशा जरूरतमंद के सेवा में तत्पर रहते है। और हर रोज जरूरतमंद के लिए 10 से 15 यूनिट ब्लड डोनेट करते हैं। वहीं रमजान ने बताया की संस्थान का पहला कर्तव्य है की हर दूर दराज से आने वाले जरूरतमंद के लिए रक्तदान के लिए कोई परेशानी नहीं हो।
रक्तकोष मित्र मंडल अध्यक्ष पंकज डाभी ने बताया की समय-समय पर रक्तदान कर शिविर का आयोजन करना एवं फ्रेश ब्लड डोनेट करने में पूरी टीम सक्रिय है। रक्तदान के दौरान राजूराम गोल, पंकज डाबी, लेब टेक्नीशियन दिनेश आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment