भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बांठिया ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा; पार्षद भील के निवास स्थान जाकर उनकी पूछी कुशलक्षेम
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बांठिया ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा; पार्षद भील के निवास स्थान जाकर उनकी पूछी कुशलक्षेम
बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने क्षेत्र के विभिन्न गांवो का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू होकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने गुरुवार को क्षेत्र थोब, नेवरी, तिलवाड़ा, जोगी नाड़ी सहित अनेकों गांवों का दौरा कर ग्रामीण जनों से मुकालात की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में पानी की भयंकर समस्या आ रही है।बिजली की अघोषित कटौती के चलते भी समय पर बिजली नहीं मिल रही है।उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार सिर्फ आपसी लड़ाई में लगी हुई है। क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की तरफ कोई ध्यान देने वाला नही है। इस दौरान बांठिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा भी की।
बांठिया ने नगर परिषद में बुधवार को राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) की मीटिंग के बाद वार्ड संख्या 39 के पार्षद घेवरराम भील के साथ वार्ड के लोगों द्वारा हाथापाई करने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गुरुवार को पार्षद भील के निवास स्थान जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की।
उसके बाद पार्षद आगे के चेकअप के लिए जोधपुर अस्पताल गए। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि सवाई सुथार, पार्षद पुष्पराज चौपड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, भाजपा नेता खेताराम प्रजापत सहित अनेकों लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment