श्रद्धालुओं की श्रद्धा: त्रयोदशी पर जसोल धाम में उमड़े हजारों श्रद्धालु, दर्शन-पूजन कर मांगी मन्नतें

श्रद्धालुओं की श्रद्धा: त्रयोदशी पर जसोल धाम में उमड़े हजारों श्रद्धालु, दर्शन-पूजन कर मांगी मन्नतें


जसोल।
वैशाख शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर बुधवार को जसोलधाम में माता राणी भटियाणी मंदिर प्रांगण में दर्शन-पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवा आशीर्वाद प्राप्त कर परिवार में खुशहाली की कामनाएं की। दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही से मंदिर प्रांगण में मेले सा माहौल रहा।

शुक्ल पक्ष त्रयोदशी होने के कारण जसोल स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला अल सवेरे से ही शुरू हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा। बालोतरा सहित आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माजीसा के भजन गाते जयकारे लगाते हुए पैदल जत्थों के रूप में मंदिर पहुंचे। उन्होंने माजीसा की मंगला-आरती में भाग लेकर विधि-विधान से दर्शन-पूजन कर प्रसाद चढ़ाकर परिवार में खुशहाली की कामना की।

मन्दिर ट्रस्ट की ओर से त्रयोदशी को लेकर माजीसा की प्रतिमा को नए वस्त्रों, गहनों, फूल-मालाओं से आकर्षक श्रृंगार किया गया। दिन चढ़ने के साथ देश राज्य के कोने-कोने से रेलगाड़ियों, बसों निजी वाहनों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं विशेष तौर पर नवविवाहित जोड़ों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में लगी लंबी कतारों में घंटों तक खड़े रहकर आई बारी पर माजीसा के दरबार में धोक देकर, प्रसाद चढ़ाकर परिवार में खुशहाली की कामना की।


मेले में भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट समिति तथा पुलिस प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए गए। माता राणी भटियाणी दरबार में दूर-दराज से आ रहे पैदल यात्रियों के जत्थे हाथों में ध्वज पताकाएं लिए ढोल-ढमाकों की ताल पर नाचते हुए मंदिर परिसर में पहुंचे सुबह से ही जसोल आने वाले मार्गों पर पैदल यात्रियों की भीड़ देखी गई। यात्रियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।

जसोलधाम में त्रयोदशी पर होने वाली लाइव आरती का सीधा प्रसारण मंदिर के सोशल साइट्स के जरिए किया गया। इसका लाभ घर बैठे श्रद्धालुओं को मिल रहा है।

Comments