पचपदरा विधायक क्षेत्रिय दौरे पर: विभिन्न सामाजिक एवं सरकारी कार्यक्रमों में लेंगे भाग एवं करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास

पचपदरा विधायक क्षेत्रिय दौरे पर: विभिन्न सामाजिक एवं सरकारी कार्यक्रमों में लेंगे भाग एवं करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास


बालोतरा।
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत आज सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो को दौरा कर राज्य सरकार द्वारा आयोजित सुरसिंह का ढाणा एवं गंगावास के महगांई राहत एवं प्रशासन गांवों के संग शिविरों में भाग लेगें एवं नवनिर्मित भवन एवं परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर आमजन से मिलेंगे एवं उनकी समस्याओं को सुनेंगे।

विधायक प्रजापत के निजी सचिव अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि विधायक पंचायत समिति बालोतरा की ग्राम पंचायत सुरसिंह का ढाणा में महगाई राहत शिविर में भाग लेंगे एवं ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि करेगें, उसके पश्चात राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जागसा के 2.25 करोड की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास करेगें। एवं नवस्वीकृत सड़क जागसा चम्पाजी का ओरण से जीजणी नाडी मिठौडा सीमा तक 5 किमी का शिलान्यास करेंगे।

उसके बाद विधायक आमजन से मिलकर जनसुनवाई करेंगे तत्पश्चात पंचायत समिति कल्याणपुर की ग्राम पंचायत गंगावास में आयोजित प्रशासन गांवों के संग व महंगाई राहत शिविर में भाग लेंगे। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं विभागों के विभागाधिकारी साथ मौजूद रहेंगे।

Comments