बांठिया ने राज्यपाल कटारिया के आगमन पर आयोजित हो रहे अभिनंदन समारोह में भाग लेने का किया आह्वान
बालोतरा। चम्पालाल बांठिया चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक गुलाबचंद कटारिया के असम के महामहिम राज्यपाल बनने के बाद प्रथम बार बालोतरा आने पर आयोजित हो रहे अभिनंदन समारोह के आमंत्रण पत्र का वितरण जारी है। ट्रस्ट के ट्रस्टी व आयोजन समिति के कैलाशदान ने बताया कि शनिवार को ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया के नेतृत्व में कुड़ी, पटाऊ, भांडियावास सहित विभिन्न गांवो में आमंत्रण पत्र का वितरण कर कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया।
उन्होंने बताया कि कटारिया के महामहिम राज्यपाल बनने के बाद अपने क्षेत्र में पहली बार आ रहे है। उनका हम सब को मिलकर ट्रस्ट व आयोजन समिति द्वारा 15 मई सोमवार दोपहर 2 बजे आयोजित कार्यक्रम में स्वागत अभिन्दन करना है।ट्रस्ट अध्यक्ष बांठिया ने कहा कि 50 साल की राजनीति जीवन कभी भी कोई भी दाग नही लगा। ट्रस्ट आज भी उनके मार्गदर्शन में सेवा के कार्य कर रहा है। हम सभी मिलकर उनका स्वागत व सत्कार करना है।
इस दौरान आवरदान चारण, रामलाल मास्टर, देवाराम बिश्नोई, पारस गोदारा, हनुमान माजू, सरपंच मानाराम, भंवरलाल पालीवाल, कांतिलाल, रामलाल चौधरी, पिराराम देवासी, खानुराम देवासी, सुनील बिश्नोई, पप्पू बिश्नोई, ओमसिंह, राजूसिंह राजगुरु, वगतावर सेन, गुमानसिंह राजपुरोहित, खंगारसिंह राजगुरु, हुकमाराम सेन, नरपतसिंह भाटी, अचलाराम सुथार सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।

Comments
Post a Comment