कृष्णा सेवा संस्थान ने किया 5 यूनिट रक्तदान: मासूम लक्ष्य व गणपत की रक्तदान कर बचाई जान
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान की इकाई कृष्णा रक्तदान सेवा समिति द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती दो साल के लक्ष्य को रक्तदाता महेंद्र माली ने एबी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध करवाकर व नाहटा अस्पताल में भर्ती एक साल के गणपत को योगेश पालीवाल ने ओ पॉजिटिव रक्त देकर दोनों मासूम बच्चों की जान को बचाया गया।
कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के प्रभारी मांगीलाल खत्री, अध्यक्ष गोपाल सैन, उपाध्यक्ष कमलेश वैष्णव व सदस्यों के प्रयासों द्वारा कुल 5 यूनिट रक्तदान करवाया गया। जिसमें रक्तदाता घेवरदास, संतोष कुमार, दिलीप राणा ने भी अपना अमूल्य रक्तदान करके मानवीय कर्तव्य पूरा किया।
कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल सैन ने कहा कि रक्तदान को लेकर अभी तक लोगों में घबराहट है मरीज के साथ आने वाले परिवार जन स्वस्थ होते हुए भी रक्तदान करने से कतराते है जबकि रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है फिर भी लोगों में डर है। जिसको लेकर हमारे कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे व सदस्यों द्वारा निरंतर लोगो को जागरूक किया जाता है। जिसका कुछ प्रभाव भी पड़ा है।
दवे ने कहा कि रक्तदान के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। आज रक्तदाताओं की मानवीय पहल से ही कृष्णा रक्तदान सेवा समिति द्वारा दो मासूम बच्चों की जान को बचाया गया जो कि हम सब के लिए एक उपलब्धि है। परिजनों से मिली आशीष ही हमारा संबल है। जिससे कृष्णा रक्तदान सेवा समिति निरंतर निस्वार्थ रक्तदान की सेवा कर रही है। इस अवसर पर सहयोगी के रूप में गोपाराम माली, जगदीश सैन, आशीष माली, सुरेश सैन सहित सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment