कृष्णा सेवा संस्थान: बिठूजाधाम में 24वें वार्षिक महोत्सव पर लगाई अस्थाई प्याऊ; दवे ने कहा- इस वर्ष की गर्मी के प्रकोप को देखते हुए संस्थान द्वारा ये पहल की गई
कृष्णा सेवा संस्थान: बिठूजाधाम में 24वें वार्षिक महोत्सव पर लगाई अस्थाई प्याऊ; दवे ने कहा- इस वर्ष की गर्मी के प्रकोप को देखते हुए संस्थान द्वारा ये पहल की गई
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान ने इस भीषण गर्मी से आमजन को राहत प्रदान करते हुए बिठूजा मेले में प्याऊ लगाकर मेलार्थियों की प्यास बुझायी। कृष्णा सेवा संस्थान के ग्रामीण प्रभारी राजू माली ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे के नेतृत्व में बिठूजा ग्राम में बाबा रामदेवजी की विश्राम स्थली पर 24वें वार्षिक महोत्सव पर हजारों की संख्या में श्रद्धालू व बाबा रामदेवजी के भक्त दर्शन करने को आते है। जिनके लिए ठंडे पानी के केम्पर लगाए गए है।
कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि इस वर्ष गर्मी का प्रकोप बहुत ज्यादा है लगभग 44 डिग्री के आस-पास पारा पहुंचा हुआ है इसी को देखते हुए संस्थान द्वारा ये पहल की गई है। संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी ने कहा कि मेले में पुरे दिन ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए ग्रामीण प्रभारी राजू माली के नेतृत्व में दानाराम पटेल, हड़मानाराम, लूनाराम गहलोत, किशन पटेल, मुकेश माली, लक्ष्मण माली, किशन माली, गौतम प्रजापत, बाबूलाल चौधरी, खीमाराम सुंदेशा, श्याम देवासी अपनी सेवाएं देकर दिनभर मेलार्थियों को पानी पीला रहे है। महाराज नरसिंह दास समदड़ी ने प्याऊ का अवलोकन करते हुए संस्थान के कार्यों की प्रशंसा की।
कृष्णा सेवा संस्थान की सेवाओं की सराहना करते हुए गुरुदेव कनाना मठ परशुराम गिरी, बिठूजा मंदिर मुख्य ट्रस्टी भैरुलाल डागा ने संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे व संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी का साफा व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर विमल मालवीय, आनंद दवे, अशोक राजपुरोहित, कमलेश सोनी, खेताराम प्रजापत, कपिल दवे, दिनेश सैनी, गौतम गहलोत सहित सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment