बिठूजाधाम में 24वें वार्षिकोत्सव पर भव्य मेले का आयोजन: हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर की पूजा अर्चना; महाप्रसादी का हुआ आयोजन, साधु संतों का रहा सानिध्य

बिठूजाधाम में 24वें वार्षिकोत्सव पर भव्य मेले का आयोजन: हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर की पूजा अर्चना; महाप्रसादी का हुआ आयोजन, साधु संतों का रहा सानिध्य


बालोतरा।
जन-जन की आस्था का केंद्र विश्व विख्यात बाबा रामदेवजी की विश्राम स्थली बाबा रामदेवजी मंदिर बिठूजाधाम का 24वां वार्षिकोत्सव (पाटोत्सव) का दो दिवसीय कार्यक्रम हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। दो दिवसीय पाटोत्सव के तहत भजन संध्या, हवन पूजा, महाआरती, महाप्रसादी, ध्वजा सहित अनेकों धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

ट्रस्ट अध्यक्ष भैरूलाल डागा ने बताया कि वार्षिकोत्सव (पाटोत्सव) के अवसर पर शनिवार को प्रात: बाबा रामसापीर की आदमकद प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक करवाकर लाभार्थी परिवार सहित श्रद्धालुओं ने महाआरती की। दो दिवसीय मेले के दौरान मंदिर परिसर में दिनभर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहीं। श्रद्धालुओं ने मंदिर में बाबा रामसापीर की प्रतिमा के दर्शन पूजन कर क्षेत्र व घर परिवार में सुख समृद्धि की कामनाएं की। इस दौरान मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी व ध्वज पताकाओं से विशेष रूप से सुसज्जित किया गया था। दिनभर पर मंदिर परिसर के समीप भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न कलाकारों ने बाबा रामदेवजी के भजनों सहित विभिन्न प्रस्तुतियां दी। विधायक मदन प्रजापत व पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, सभापति सुमित्रा देवी जैन ने भी मंदिर में पूजा अर्चना कर दर्शन किए।

बिठूजाधाम पर बाबा रामदेवजी की जयघोष के साथ किया ध्वजारोहण
पाटोत्सव को लेकर शनिवार अल सवेरे 21 फिट लंबी ध्वजा को गाजे-बाजे के साथ बाबा के जयकारों के साथ मंदिर शिखर पर ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चढ़ाई। इस वार्षिकोत्सव के अवसर पर क्षेत्र के आस-पास के कई गांवों से श्रद्धालु हाथों में रंग बिरंगी ध्वज पताकाएं लिए पैदल बाबा रामदेवजी के दर्शनार्थ पहुंचे।

महाप्रसादी का हुआ आयोजन
बाबा रामदेजी मंदिर के पाटोत्सव को लेकर बाबा रामदेव जी को महाप्रसादी का भोग लगाकर महाप्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की सख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान ग्रामवासियों सहित विभिन्न सेवा संगठनों ने व्यवस्थाओं को संभाल रखा था। बाबा की महाप्रसादी में 11 क्विटल लापसी को बनाने में करीब 4 दर्जन से ज्यादा कंदोई पिछले 24 घण्टे से लगे हुए थे।

साधु संतों का रहा सानिध्य
बाबा रामदेवजी मंदिर के पाटोत्सव के दौरान कनाना मठ के मठाधीश परशुराम गिरी महाराज, रणजीत आश्रम महंत अमृतराम महाराज, परेउ मठ मठाधीश ओंकार भारती महाराज, गोविन्द रामजी की बगेची समदड़ी गादीपति नरसिंगदास महाराज, राघवदास महाराज, रामानन्द सरस्वती महाराज उमरलाई, शिवपुरी महाराज सहित क्षेत्र के अनेकों साधु संतों में भाग लिया।

विशाल भजन संध्या का आयोजन
बाबा रामदेवजी मंदिर बिठूजाधाम का 24वां वार्षिकोत्सव (पाटोत्सव ) का दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत पूर्व संध्या पर शुक्रवार रात्रि को विशाल भजन संध्या एक शाम बाबा रामदेवजी के नाम का आयोजन किया गया। आयोजित भजन संध्या का आगाज भजन गायक नारायण माजीराणा ने गणपति वंदना म्हारे आंगणा में पधारो गजानन्दजी... से किया। उन्होंने गुरु महिमा एकण बार आइजो गुरुजी बारम्बार आइयो... के साथ बाबा रामदेव के भजन उगमणी धरती सु बाबा आलम राजा आवे रे....., मार्ग में रामदेवजी मिल गया रे... सहित विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सरोबार किया। उसके बाद भजन गायक जीतू माली पोखरण ने भजन खम्मा खम्मा रो रणुजा रा धणिया..., बिठूजा श्याम आवो नी म्हारे द्वार...सहित विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। भजन गायक राजू सुथार ने माताजी, खेतलाजी सहित अनेक देवी देवताओं के भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन गायक हर्ष माली ने म्हाने जानो रे बिठुजा रा धाम, भजन गायिका सीता माली ने भजन माजीसा घूमर घालो तो राणो ढ़ोल बजावे... सहित अनेकों भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन गायक अशोक प्रजापत, अनिता सिसोदिया, कैलाश कुमार सहित क्षेत्र के अनेकों भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या के दौरान नृत्यकार मदन प्रजापत समदड़ी ने बेहतरीन नृत्य प्रदर्शन कर भाव विभोर किया। भजन संध्या का मंच सचालन राजू माली ने किया। भजन संध्या के दौरान अथितियों, भामाशाह को ट्रस्ट मंडल द्वारा साफा व दुप्पट्टा पहनाकर बहुमान किया गया।

भजन संध्या के दौरान कनाना मठ महंत परशुराम गिरी महाराज ने अपने आश्रिर्वचन देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नशे से दूर रहना चाहिए, नशा नशा का द्वार है। उन्होंने राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही। भजन संध्या के दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष बाबा रामदेवजी के परम भक्त भैरुलाल लाल डागा का साफा माल्यापर्ण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। ट्रस्ट सचिव कुम्पाराम पंवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर बिठुजा सरपंच किशनाराम, जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल, कृष्णा सेवा सस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे, भाजपा जिला मंत्री खेताराम प्रजापत, मूलचंद सालेचा, डूंगरचंद, घेवाराम पुजारी, संदीप डागा, राणाराम मेघवाल, XEN सोनाराम चौधरी, शंकरलाल गहलोत, रामाराम जाट, देवाराम प्रजापत, आत्माराम प्रजापत, ट्रस्टी जीवाराम माली, राव नटवरकरण सिंह बिठुजा, पुखराज माली, गौतम गहलोत, राजेंद्र श्रीश्रीमाल, राजू भाई डागा, इंद्रसिंह देवड़ा, करनाराम सुथार, दुदाराम माली, सांवलराम पालीवाल, मंगलसिंह देवड़ा, विशनाराम देवासी, कुम्भाराम प्रजापत, हीराराम चौधरी, रणछोड़ सुथार, वचनाराम माजीराणा, पेमाराम प्रजापत, नेमाराम सुथार सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Comments