बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा लगाओ अभियान: उमरलाई ने उठाया था मूक पक्षियों के लिए परिंडों का बीड़ा; 1100 परिंडे लगाकर पूरा किया संकल्प
बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा लगाओ अभियान: उमरलाई ने उठाया था मूक पक्षियों के लिए परिंडों का बीड़ा; 1100 परिंडे लगाकर पूरा किया संकल्प
बालोतरा। पचपदरा पुलिस थाना परिसर में पुलिस जवानों के हाथों थाना परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उसमें नियमित पानी डालने का संकल्प दिया। समाजसेवी शंभूसिंह धांधल पिंडारण ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति व रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ता नरपतसिंह उमरलाई ने पचपदरा पुलिस थाना परिसर में पुलिस जवानों के हाथों थाना परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उसमें नियमित पानी डालने का संकल्प दिया।
पचपदरा थाने के मुंशी नरपतसिंह डेरिया ने बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाओ अभियान के तहत नरपतसिंह उमरलाई की टीम की ओर से धार्मिक व सार्वजनिक स्थानों सहित कई जगहों पर बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे जा रहे है। इनमें रोजाना पानी भरने का संकल्प दिलाया जा रहा है। इन दिनों भीषण गर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में बेजुबान पक्षी पानी पीने के लिए भटक रहे हैं। ऐसे मे पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए जगह-जगह परिण्डे लगाने चाहिए। ताकि इन पक्षियों को पीने का पानी आसानी से उपलब्ध हो सके। बेजुबान पक्षियों के लिए भीषण गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है। इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्ता नरपतसिंह उमरलाई ने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाओ अभियान के तहत 1100 परिंडो का संकल्प था जो आए दिन आस-पास के गांवों के धार्मिक व सार्वजनिक स्थानों पर परिंडे लगाकर उसमें नियमित पानी डालने की जिम्मेदारी के साथ संकल्प पूरा किया।
उमरलाई ने कहा कि गर्मियों में कई पक्षियों की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। लोगों को थोड़ा सा प्रयास कर अपने घरों के आस पास पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर उनकी जान जरूर बचानी चाहिए। लोग पशु-पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें। इस दौरान पचपदरा थाने के सिपाही तेजाराम, परशुराम, समाजसेवी मुकेश खारवाल, देव सैन आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment