एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या का हुआ आयोजन, भक्ति में झूमे श्रद्धालु
बालोतरा। नगर में गुरूवार रात्रि खाटूश्यामजी की भजन संध्या का आयोजन हुआ। आयोजन कर्ता लक्षित सिंह ने बताया की गोगेश्वर मित्र मंडल व श्याम शरणम सेवा समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने खाटूश्यामजी के सुंदर भजनों का खूब आनंद लिया। इसी के साथ ही पूरी रात जागरण में गायक कलाकार भरत गोयल, बंटी वैष्णव, रामू माली द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई।
सभी भक्तगण बाबा श्याम के भजनों पर सारी रात नाचते झूमते रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम में सभापति सुमित्रा जैन, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे, रालोपा पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह डोली, छात्र प्रतिनिधि दिलीपसिंह चान्देसरा, नितिन वैष्णव, देवेंद्रसिंह, सवाईसिंह का साफा व दुपट्टा पहनाकर खाटूश्यामजी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया।
Comments
Post a Comment