विवाहिता से दुष्कर्म के बाद आग लगाकर हत्या करने का प्रयास: पीड़िता का आधा से ज्यादा शरीर झुलसा, गंभीर हालत में जोधपुर किया रेफर, इलाज के दौरान तोड़ा दम
विवाहिता से दुष्कर्म के बाद आग लगाकर हत्या करने का प्रयास: पीड़िता का आधा से ज्यादा शरीर झुलसा, गंभीर हालत में जोधपुर किया रेफर, इलाज के दौरान तोड़ा दम
इधर, परिजनों का आरोप है कि गुरुवार को दोपहर 2 बजे पड़ोस में ही रहने वाला शकूर खान(30) पुत्र कालू खान जबरन घर में घुसा और विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। वहीं पीड़िता के परिजनों के मुताबिक दुष्कर्म के बाद जब आरोपी को लगा कि महिला चुप नहीं रहेगी, तो उसने पीड़िता पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी जिससे उसका आधे से ज्यादा शरीर झुलस चुका था। वारदात के बाद जब परिजनों को पता चला तो उसे आनन-फानन में बालोतरा के राजकीय नाहटा हॉस्पिटल लेकर आए। नाहटा जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने महिला को जोधपुर रेफर किया गया, लेकिन महिला के परिजन उसे बालोतरा के निजी अस्पताल ले गए। जिसके बाद परिजनों ने देर रात 1.30 बजे तक पुलिस थाना पचपदरा में रिपोर्ट दी, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। वहीं शुक्रवार को पचपदरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इस मामले को लेकर पचपदरा थानाधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी को दस्तयाब कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निजी अस्पताल से जोधपुर किया रेफर, इलाज के दौरान तोड़ा दम
महिला की हालत नाजुक और मामले को गंभीर लेते हुए बालोतरा के निजी अस्पताल में भर्ती पीड़िता को जोधपुर रेफर कर दिया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इस मामले को लेकर निजी अस्पताल के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत पहुंचे हॉस्पिटल, ली घटना की जानकारी
सूचना मिलते ही पचपदरा विधायक मदन प्रजापत बालोतरा के निजी अस्पताल पहुंचे और महिला की हालत के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने बालोतरा डीएसपी नीरज शर्मा, थानाधिकारी उगमराज सोनी से बात की आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं।
परिजनों का कहना
पीड़िता के पिता का कहना है कि यह मामला गुरुवार का है और मैं घर से कोई काम के कारण बाड़मेर गया हुआ था, तब शकूर खान ने मौके का फायदा उठाकर जबरदस्ती घर में आया और लड़की के साथ में दुष्कर्म किया। जब वह चिल्लाई तो पड़ोसियों ने हमें सूचित किया और जब तक घर के सदस्य वहां पहुंचे तो देखा कि हमारी लड़की के पूरे शरीर पर एसिड डाल दिया था तब हमने जल्दी जल्दी में बालोतरा नाहटा अस्पताल में पहुंचाया और रिपोर्ट करने के लिए रात को पुलिस थाना पचपदरा गए तो हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई, फिर शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज की गई।
थानाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही बालोतरा भाजपा के कई कार्यकर्ता निजी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पीड़िता के इलाज के लिए वार्तालाप कर रहे थे, इसी दौरान बालोतरा डीएसपी नीरज शर्मा, बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी सहित जाब्ता भी मौके पर पहुंचा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और बालोतरा थानाधिकारी के बीच वार्तालाप को लेकर झड़प हो गई।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह करनोत का कहना है कि इस मामले की जानकारी पर हम कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए थे, वहीं प्रशासन काफी समय बाद पहुंचा था, थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बिना बात सुने ही हमारे ऊपर झड़प कर अपशब्द कहते हुए कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की की है, जिसकी हम निंदा करते है, वहीं थानाधिकारी को निलंबित करने की मांग करते हैं।
वहीं भाजपा नेता दुर्गसिंह राजपुरोहित का कहना है कि थानाधिकारी उगमराज सोनी ने निजी अस्पताल से बाहर आते ही कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी कर धक्का मुक्की की है, वहीं कार्यकर्ताओं को निकम्मा कहते हुए झड़प की है। जिसकी हम घोर निंदा करते हुए थानाधिकारी को निलंबित करने की मांग करते हैं। इसको लेकर आज शनिवार को आपातकाल बैठक बुलाई गई है।
Comments
Post a Comment