बालोतरा में चैत्र त्रयोदशी पर एक शाम माजीसा के नाम भव्य भक्ति संध्या का आयोजन: कलाकारों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन भजनों की दी प्रस्तुतियां, झूमे श्रद्धालु
बालोतरा में चैत्र त्रयोदशी पर एक शाम माजीसा के नाम भव्य भक्ति संध्या का आयोजन: कलाकारों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन भजनों की दी प्रस्तुतियां, झूमे श्रद्धालु
बालोतरा। नगर में चैत्र त्रयोदशी पर एक शाम माजीसा के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन भजनों की प्रस्तुतियां दीं। आयोजक जगदीश सोनी ने बताया कि भक्ति संध्या का आगाज गणेश वंदना गुरु महिमा से गायक अशोक प्रजापत ने किया। तत्पश्चात तेरस की है रात माजीसा आज थाने आणो है... आवणो पडेला माजीसा आवणो पडेला... जसोल गढ़ में बिराजिया मां माजीसा... सहित एक से बढ़कर एक भजनों की कलाकारों ने सरिता बहाई। वहीं कलाकार नरपत देवासी के भजनों पर भक्तगण झूम उठे। गायक कलाकारों ने देवताओं के भजनों की प्रस्तुति देते हुए श्रद्धालुओं का मनमोह लिया। कार्यक्रम का लुत्फ उठाते हुए भक्त गणों ने खूब तालियां बटोरी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर पवन सोनी, इंद्र कुमार प्रजापत, संतोष सोनी, नरेश सोलंकी, जोगेश राठौड़, भूपेंद्र प्रजापत, ओमप्रकाश, माणक प्रजापत, अमृत भाटी, संजय गहलोत, सुनील परिहार, योगेश सोनी सहित कई भक्तगण मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment