बालोतरा में श्री श्याम शरणम् सेवा समिति बनाएगा खाटूश्यामजी का मंदिर, सुप्रसिद्ध गायक राज पारिक ने किया ब्रोशर का विमोचन

बालोतरा में श्री श्याम शरणम् सेवा समिति बनाएगा खाटूश्यामजी का मंदिर, सुप्रसिद्ध गायक राज पारिक ने किया ब्रोशर का विमोचन


बालोतरा।
बालोतरा में बनने वाले श्याम बाबा के मंदिर को लेकर ब्रोशर का विमोचन गुरूवार को सिरोही जिले के पोसालिया में बाबा का ढाबा के उद्घाटन के अवसर पर एक शाम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या के आयोजन के दौरान श्याम भजन गायक राज पारीक द्वारा किया गया।

श्री श्याम शरणम् सेवा समिति रजि. के अध्यक्ष अमित सेतिया ने बताया कि पुरे राजस्थान में वैसे तो खाटू नरेश श्याम बाबा का पर्चा श्याम भक्तों पर सिर चढ़कर बोल रहा है लेकिन बात करें पश्चिमी राजस्थान की तो जोधपुर, पाली, बाड़मेर, बालोतरा के बाद अब सिरोही जिले में भी श्याम भक्त लगातार श्याम बाबा के प्रति भजनों की सरिता में शामिल होने के माध्यम से जुड़ते नजर आ रहे हैं।

इसी कड़ी में सिरोही के पोसालिया में बाबा का ढाबा के उद्घाटन के अवसर पर एक शाम खाटू श्याम के नाम का आयोजन कर जाने-माने श्याम भजन गायक राज पारीक के भजनों का आनंद लिया गया जहां राज पारीक ने इस अवसर पर बाड़मेर के बालोतरा में बनने वाले श्याम बाबा के मंदिर को लेकर ब्रोशर का लोकार्पण किया। वहीं इस दौरान भीलवाड़ा की भजन गायिका आकृति मिश्रा ने भी श्याम भजनों की सरिता कुछ इस तरह से बहाई कि श्याम भक्तों ने जमकर आनंद उठाया।

इस अवसर पर समिति के सदस्य कमलेश पंवार, भरत अग्रवाल, महेंद्र पंवार, सूरज प्रजापत, विक्की गोयल, यश लालवानी, मीनू सेतिया, रेखा पंवार आदि मौजूद रहे।

Comments