भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव: धूमधाम और गाजे बाजे से निकली शोभायात्रा, युवाओं ने लगाए भगवान महावीर के जयकारे

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव: धूमधाम और गाजे बाजे से निकली शोभायात्रा, युवाओं ने लगाए भगवान महावीर के जयकारे

बालोतरा। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का सोमवार को बालोतरा में 2622वां जन्म कल्याणक महोत्वस मनाया जा रहा है। इस दौरान शहर में शोभायात्रा धूमधाम और गाजे बाजे के साथ ओसवाल समाज भवन जुनाकोट से निकाली गई। वहीं जैन मंदिरों में मस्तकाभिषेक व अष्ट द्रव्यों से पूजा-अर्चना की गई। शोभायात्रा में रथ, घोड़े, ढोल और भजन मंडली के साथ जैन धर्म व भगवान महावीर स्वामी की जीवनी से जुड़ी 12 से ज्यादा झांकियां शामिल हुई। झांकियां अलग-अलग संदेश दे रही थी। जुलूस में जैन धर्मावलम्बी ने जयकारों से शहर गूंज उठा। शोभायात्रा शहर के सदर बाजार, हनुमानजी की पोल, संभवनाथ चौक, नयापुरा होते हुए समापन जूनाकोट महावीर चौक में हुई। शोभायात्रा में इंद्र भगवान द्वारा भगवान महावीर का अभिषेक की झांकी और तिरुपति बालाजी की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।

इस दौरान ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल डागा, नगर परिषद सभापति सुमित्रा देवी जैन, पूर्व प्रतिपक्ष नेता मदनराज चोपड़ा, गणपत बांठिया सहित समाज बंधुओं ने हरी झंडी दिखाकर शाम 4:00 बजे शोभायात्रा को प्रारंभ किया गया। शोभायात्रा में भगवान महावीर के जयकारें भी लगाए गए। वहीं युवाओं द्वारा शोभायात्रा का जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत किया गया।


युवाओं ने किया जमकर डांस
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में युवा लोग शामिल हुए। इस दौरान ढोल की धुन पर युवा डांस करते नजर आए। वहीं युवक और बच्चों ने भगवान महावीर स्वामी के जयकारें लगाए। इस दरम्यान माहौल महावीर मय हो गया।


यह रहे उपस्थित
इस दौरान महेंद्र वैद, ललित श्रीश्रीमाल, शांतिलाल अन्याव, तनसुख हुंडिया, राजेंद्र सालेचा, रूपचंद सालेचा, शिवलाल ढेलरियां, अशोक चौपड़ा, जितेंद्र चौपड़ा, भरत मेहता, पवन बाघमार, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष सुजल हुंडिया, महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव संयोजक मुकेश वैदमुथा, मेवाराम मेहता, पुष्पेन्द्र तातेड, धनराज ओस्तवाल, पार्षद कांतिलाल हुंडिया आदि प्रभुद्जन उपस्थित रहे।

Comments