शिक्षा ही असली धन है जो हमें सफलता ही ओर अग्रसर करता है- सीबीईओ सियाग
बालोतरा। शिक्षा ही असली धन है जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है। शिक्षा ही संसार में हमें श्रेष्ठ बनाती है सिर्फ किताबी ज्ञान ही शिक्षा नहीं होता। अपितु हमारा मानसिक विकास भी सफलता के लिए आवश्यक है। पाटोदी सीबीईओ लच्छाराम सियाग ने शुक्रवार को रेनबो ई-स्मार्ट स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में संबोधित करते हुए यह बात कही। कार्यक्रम में सभापति सुमित्रा जैन, सीबीईओ बालोतरा देशराम चौधरी, सीबीईओ सिणधरी मघाराम चौधरी, पार्षद ठाकराराम चौधरी, भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य गोविंद सिंह राजपुरोहित कालुडी, खेताराम प्रजापत बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रिंसिपल इंदु आसूदानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों ने सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया। उसके पश्चात नन्हे बालकों द्वारा गणेश वंदना के सामूहिक नृत्य से कार्यक्रम का आगाज हुआ। वहीं उसके बाद उपस्थित अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया। वहीं डायरेक्टर चंद्रप्रकाश आसुदानी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में कव्वाली, सामूहिक नृत्य, भाषण, नाटक, एकल नृत्य, युगल डांस सहित बच्चों ने कई रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन अमित दवे और काजल सैन ने किया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर अमित सेतिया, अजय चंदानी, सुरेश वरन्दानी, मीनू सेतिया, आनंदिता, रवीना गोस्वामी, किरण चंडक, नेहा बेलानी, कृष्णा माहेश्वरी, संगीता राठौड़, रीना भाटी, याशी गुप्ता, दिव्या सोनी, रेखा सोनी, ममता पालीवाल, श्रुति खारवाल, निशा सोनी, अंजु गौड़, सेजल सैनी, कृष्णा गोस्वामी, योगिता सैन आदि मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment