युवा कर्तव्य के मार्ग पर निष्ठा से आगे आकर जनसेवा का कार्य करें- विधायक प्रजापत

विधायक ने प्रशासन गावों-शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविरों की शिरकत बाटें मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड


बालोतरा। विधायक मदन प्रजापत की अगुवाई में विधानसभा क्षेत्र पचपदरा के कांग्रेस पार्टी ब्लाॅक पचपदरा-कल्याणपुर, बालोतरा ग्रामीण बालोतरा शहर के मुख्य कार्यकर्ताओं की एक कार्यशाला का आयोजन ब्लाॅक अध्यक्ष छगन जोगसन, एडवोकेट वीरमसिंह थोब एवं श्रवण सुन्देशा के नेतृत्व में विधायक मदन प्रजापत के आवास पर किया गया। विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी युवा आगे आकर निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करे। हमारा देश युवाओं का देश हैं। हमें अपने युवाओं पर गर्व हैं कि वर्तमान पीढी काफी जागरूक, कर्तव्यनिष्ठ एवं जवाबदेह हैं। यही कारण हैं कि हम सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहे हैं। मैं सभी युवाओं का आह्वान करता हूँ वे राजनैतिक क्षेत्र में आगे आये उनको आगे बढने का पुरा अवसर प्रदान किया जायेगा। उससे पहले वे वरिष्ठ एवं अनुभवी कार्यकताओं के साथ मिलकर अनुभव प्राप्त करें और जन सेवा की भावना से गरीब को गणेश एवं नर का नारायण मान कर जनता की सेवा करे।

अब मौका हैं कि राज्य सरकार ने गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी तक सरकारी योजनाओं को उसके हकदार तक पहुंचाने के लिए महंगाई राहत एवं प्रशासन गांवो व शहरों के संग अभियान कैम्पों को आयोजन किया हैं। हम सभी को जनता की सेवा करने का सुनेहरा मौका मिला हैं। सभी कार्यकर्ताओं को जो संगठन द्वारा जिम्मेदारी सौंपी हैं। उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करना चाहिए। कार्य शाला को प्रधान भगवतसिंह जसोल, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं शिक्षाविद् शंकरलाल सलुन्दीया, चम्पालाल सुन्देशा, पूर्व पार्षद बाबूलाल थोरी, मेहबूब खां नेता प्रतिपक्ष, सेवादल जिलाध्यक्ष डालाराम प्रजापत, युवा अध्यक्ष असरफ अली ने सम्बोधित किया।

बालोतरा शहर में प्रभारी रतनलाल खत्री, सह प्रभारी गोविन्दराम जीनगर के नेतृत्व में मागीलाल सांखला, नासीर चड़वा, प्रमीला खत्री, राजेन्द्र गहलोत, सतीश खीवसरा, नेमीचन्द माली, युवा नेता धनराज घांची, सलीम खीलेरी के साथ युवाओं को जिम्मेदारी दी गई हैं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में कल्याणपुर ब्लाॅक में प्रभारी बाबूराम थोरी, सह प्रभारी ओम प्रकाश सुथार के नेतृत्व केम्प प्रभारी हेमाराम मेघवाल, सह प्रभारी महेन्द्रसिंह सरवड़ी, बालोतरा ग्रामीण क्षैत्र में प्रभारी ईश्वरसिंह जसोल, सह प्रभारी रहीशदान चारण, केम्प प्रभारी ठाकराराम गोदारा, सह प्रभारी डालाराम प्रजापत मण्डल व्यवस्था करते हुए जसोल में खीमाराम मेघवाल, कनाना में रमेश कुमार चौधरी, टापरा में स्वरूपसिंह जागसा, सिणली जांगीर में पेमाराम जाट, पचपदरा में मेवाराम भील, मण्डली में भोपालसिंह राजपुरोंहित, डोली में बगडूराम विश्नोई, कोरणा में जोधाराम डउकिया, सरवडी में गोबरराम मेघवाल, कल्याणपुर में मेहताबसिंह करणोत, दुदवा में गोविन्दराम गोल को जिम्मेदारी दी गई हैं।

शनिवार को विधायक ने नाहटा चिकित्सालय बालोतरा में माजीसा सेवा मण्डल द्वारा निर्मित सुलभ काॅम्पलेक्स का बैतोर मुख्य अतिथी शिलान्यास किया तत्पश्चात बालोतरा शहर के डाक बंगला एवं ग्राम पंचायत उमरलाई स्थित मंहगाई राहत शिविर में उपस्थित होकर आमजन से मुलाकात कर शिविर प्रभारी एसडीएम विवेक व्यास से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। और उपस्थित लोगो को मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया।

उसके बाद तीन से चल रहे सफाई कर्मचारियों के धरना स्थल पर पहुंचकर नगर परिषद प्रशासन को सफाई कर्मचारियों की उचित मांगों को मानने एवं उनकी मांग अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये एवं संगठन पदाधिकारियों को जनहित में धरना समाप्त करने का आग्रह किया और धरना समाप्त कर बालोतरा की जनता की सेवा मिलजुल कर करने का आग्रह किया। इस मौके पर नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष मेहबूबखां, आयुक्त शिवपालसिंह, पार्षद लालाराम धारू, शंकरलाल सलुन्दीया, पूर्व पार्षद एवं मेडीकर रिफिफ सोसायटी के सदस्य चम्पालाल सुन्देशा, सफाई निरीक्षक मैनका विश्नोई आदि उपस्थित थें।

Comments