रॉयल्टीकर्मियों द्वारा दो युवकों से मारपीट का मामला: प्रदर्शनकारियों के खिलाफ टायर जलाकर रास्ता बंद करने व राजकार्य में बांधा पहुंचाने का मामला दर्ज
रॉयल्टीकर्मियों द्वारा दो युवकों से मारपीट का मामला: प्रदर्शनकारियों के खिलाफ टायर जलाकर रास्ता बंद करने व राजकार्य में बांधा पहुंचाने का मामला दर्ज
बालोतरा। निकटवर्ती समदड़ी थाने के सामने सड़क पर टेंट लगा, टायर जलाकर रास्ता बंद करने व राजकार्य में बांधा पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी सहीराम सहित स्टाफ के हवाले से मामला दर्ज करवाया गया है।
रिपोर्ट में बताया कि 10 अप्रैल को रॉयल्टी कर्मचारियों व समदड़ी निवासी नटवरकरण पुत्र मनोहरकरण राजपूत वगैरा के आपस में हुए झगड़े को लेकर कस्बे को बंद कराने के प्रयास किए गए। नटवरकरण व उसके समर्थन में समदड़ी व आसपास के क्षेत्र के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचाई।
विरोध-प्रदर्शन के दौरान थाना गेट के आगे विरेंद्रसिंह उर्फ वीरु पुत्र रूपसिंह निवासी समदड़ी, ओमप्रकाश पुत्र भैराराम, विकास पुत्र पीराराम घांची, खेमनाथ पुत्र सोहननाथ जोगी निवासी समदड़ी, सवाई पुत्र हुकमसिंह तिरगटी सहित 10-11 लोग नारे लगाते हुए आम बाजार, गौर का चौक की तरफ रवाना हुए। खुली दुकानों को जबरदस्ती बंद कराया।
पुलिस की ओर से समझाइश की गई, लेकिन आरोपियों ने कानून व्यवस्था की परवाह किए दुकानें बंद करवा दी। इसके बाद पुलिस थाने के सामने टेंट लगाकर आम रास्ते को बंद करने का प्रयास किया। थानाधिकारी मय जाब्ता की ओर से सड़क पर टेंट नहीं लगाने व बंद नहीं करने के लिए समझाइश की गई। इसके बावजूद आरोपी पुलिस से उलझने लगे। पुलिस वाहन मय जाप्ता को जाने से रोकने, सड़क पर टायर जलाने व राजकार्य में बाधा पहुंचाई गई।
Comments
Post a Comment