अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर: हादसे में दो युवक घायल; गंभीर घायल एक युवक को किया जोधपुर रेफर
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर: हादसे में दो युवक घायल; गंभीर घायल एक युवक को किया जोधपुर रेफर
बालोतरा। क्षेत्र के इंद्राणा गांव के समीप सोमवार को हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाईकिल सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाईकिल के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दो युवक इंद्राणा गांव से बालोतरा की तरफ आ रहे थे इसी दौरान हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाईकिल पर सवार दोनों दोस्तों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाईकिल के पूरे परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना के बाद राह चलते व्यक्तियों ने तुरंत प्रभाव से 108 एंबुलेंस को सूचना दी और बालोतरा से 108 एंबुलेंस चालक ओमप्रकाश माली तुरंत प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंच दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से बालोतरा के राजकीय नाहटा हॉस्पिटल लाया गया। हॉस्पिटल में दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं हादसे में एक की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अज्ञात वाहन की छानबीन प्रारंभ कर दी गई है। इस हादसे में भरत(19) पुत्र पुखराज पुरी निवासी इंद्राणा तथा रोहित(20) पुत्र दलपतसिंह निवासी गुडानाल इस हादसे में घायल हो गए। वहीं हादसे में रोहित की हालत गंभीर होने के कारण बालोतरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया।
Comments
Post a Comment