बालोतरा में लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले 2 बदमाशों को दबोचा: हथियार और पेट्रोल बम किए बरामद, अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य साथी हुए फरार

बालोतरा में लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले 2 बदमाशों को दबोचा: हथियार और पेट्रोल बम्ब किए बरामद, अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य साथी हुए फरार


बालोतरा। बालोतरा थाना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, आपको बता दें कि पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मूंगड़ा चौराहे के समीप सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश समूह बनाकर मेगा हाईवे पर पेट्रोल बम्ब बनाकर ट्रक चालकों को लूटने की साजिश रच रहे है। इसी बीच मूंगड़ा चौराहे के समीप में खाली भूखंड पर आधा दर्जन से अधिक बदमाश हाईवे पर लूट की योजना बना रहे थे।

इसी दौरान बालोतरा पुलिस उधर पहुंची तो 5 से 7 लोग पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए और वहीं दो आरोपियों को पीछे दौड़ते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया। इस पर पुलिस ने पीछा करते हुए राजेश(22) पुत्र गंगाराम वाल्मिकी निवासी माजीसा कॉलोनी को दस्तयाब कर उसके कब्जे से गुप्ति बरामद की है।

इसके बाद पुलिस ने उसे दूसरे भूखंड में पहुंचने पर वहां खड़ी एक बोलेरो कैंपर, पांच मोटरसाईकिल गाड़ियों में रखे लाठी-डंडे व पेट्रोल बंब में प्रयुक्त करने के लिए चार कांच की बोतल में भरा पेट्रोल व कपड़ा बरामद किया गया।

इस दौरान जीरो फाटक के समीप बबूल की झाड़ी में भाग रहे राजूराम पुत्र घेवरचंद भील निवासी रेलवे फाटक को पुलिस ने पीछा करने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। 

पुलिस के गिरफ्त में मुख्य आरोपी राजेश व राजू भील से पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी मुकेश, राकेश, राहुल, राजवीर, विक्रम राव, मुकेश प्रजापत के साथ मिलकर मेगा हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

Comments