विधायक प्रजापत रहे क्षेत्रिय दौरे पर: पंचायत समिति कल्याणपुर बैठक में भाग लेकर नागाणा एवं परालिया बालाजी के किये दर्शन

विधायक प्रजापत रहे क्षेत्रिय दौरे पर: पंचायत समिति कल्याणपुर बैठक में भाग लेकर नागाणा एवं परालिया बालाजी के किये दर्शन


बालोतरा।
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने सोमवार को पंचायत समिति कल्याणपुर की साधारण सभा की बैठक में भाग लिया और कल्याणपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही जनप्रतिनिधियों से चर्चा की।

विधायक ने कल्याणपुर क्षेत्र के विकास की अपनी प्रतिबधता का दोहराते हुए कहा कि जन मांग अनुसार एससी छात्रावास, पानी एवं बिजली के एईएन ऑफिस की स्वीकृति बजट में मिल गई हैं। इससे लम्बे समय से चल रही मांग पुरी हुई और वंचित क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी। विधायक परालिया धामट में अमानाराम सुथार के देहान्त पर उनकी शोक सभा में भाग लिया।

तत्पश्चात विधायक नागाणाराय धाम में नागणेची माता एवं बालाजी धाम परालिया में बालाजी के दर्शन किये। बालोतरा जिला बनाने एवं इस बजट में कल्याणपुर क्षेत्र को दी गई सौगातों के लिए पंचायत समिति बैठक एवं धार्मिक स्थलों पर ढोल धमाकें के साथ स्वागत कर आभार जताया।

इस मौके पर गुमानसिंह कोरना, जब्बरसिंह काकू, सरपंच भोपालसिंह मण्डली, पुराराम रोडवा, दिनेश प्रजापत, दिलीप सांगावत, अनिल जैल, ओमप्रकाश सुथार, वेनाराम सुथार, कुलदीप सिंह, साबिर खान, विजय रांकावत, आदि उपस्थित थें।

Comments