कृष्णा सेवा संस्थान: नि:शुल्क परिंडे वितरण योजना का एएसपी और डीएसपी ने किया शुभारंभ, बालोतरा थाने में लगाए परिंडे

कृष्णा सेवा संस्थान: नि:शुल्क परिंडे वितरण योजना का एएसपी और डीएसपी ने किया शुभारंभ, बालोतरा थाने में लगाए परिंडे


बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा हर साल की तरह इस साल भी नि:शुल्क परिंडे वितरण की योजना अप्रेल माह से शुरू कर दी जाएगी।

कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी अप्रेल से जुलाई तक चार महीने के लिए नि:शुल्क परिंडे वितरण योजना का शुभारंभ पुलिस थाना बालोतरा में परिंडे लगाकर एएसपी नितेश आर्य व डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा द्वारा किया गया। दवे ने कहा कि योजना के अंतर्गत सेल्फी विथ परिंडे भेजकर आप नि:शुल्क परिंडे प्राप्त कर सकते है। साथ ही संस्थान सदस्यों द्वारा सरकारी विभागों व सार्वजनिक स्थान व बाग बगिचो में निरंतर परिंडे लगाकर उनके रख रखाव की जिम्मेदारी दी जाएगी।


संस्थान के मार्गदर्शक पारस भंडारी ने कहा कि गर्मी का प्रभाव अभी शुरू हो गया है इसी को देखते हुए मूक पक्षीयों के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में परिंडे लगाए जाएंगे। वरिष्ठ सदस्य अशोक व्यास ने कहा कि परिंडे लगाने से विचरण करने वाले पक्षी अपनी प्यास आसानी से बुझा सकते है ये बहुत ही पुण्यार्थ कार्य है।

एडिशनल एसपी नितेश आर्य ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान की सेवाएं वर्ष पर्यन्त समाज को मिलती रहती है जो कि अतुलनीय है। डिप्टी नीरज शर्मा ने परिंडे लगाओ योजना की सराहना की व पुलिस थाना परिसर में परिंडे लगाने के लिए कृष्णा सेवा संस्थान सदस्यों का आभार जताया।

इस अवसर पर चंद्रा बालड़, रेखा भंसाली, कृष्णा सुंदर काण्ड समिति अध्यक्ष ईश्वरदास, विपिन कुमार, ग्रामीण प्रभारी राजेंद्र माली, बालूदास, कमलेश सोनी, आनंद दवे, अशोक राजपुरोहित, नीलेश सालेचा सहित संस्थान के सदस्य मौजूद रहे।

Comments