विधायक ने सभी विभागों के अध्यक्षों की ली बैठक, बालोतरा जिले की भावी योजनाओं एवं प्रशासनीक व्यवस्थाओं पर चर्चा कर की विकास कार्यों की समीक्षा; विधायक ने कहा- प्रशासन बालोतरा जिला की सुनियोजित योजना तैयार करें
विधायक ने सभी विभागों के अध्यक्षों की ली बैठक, बालोतरा जिले की भावी योजनाओं एवं प्रशासनीक व्यवस्थाओं पर चर्चा कर की विकास कार्यों की समीक्षा; विधायक ने कहा- प्रशासन बालोतरा जिले की सुनियोजित योजना तैयार करें
बालोतरा। बजट सत्र में नये जिले की घोषणा के बाद शासन एवं प्रशासन की सक्रियता बढ रही हैं। इसी के तहत क्षेत्रिय विधायक मदन प्रजापत के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विन पंवार की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय के सभागार में सभी विभागों के विभागाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक ने बालोतरा को जिला बनने एवं उसके जिला बनाने हेतु प्रशासनीक अधिकारियों द्वारा किये गये सहायोग के लिए बधाई दी और आभार जताया।
विधायक ने कहा कि शासन एवं प्रशासन एक दूसरे के पूरक हैं और जनता के प्रति उतरदायी हैं। यदि हम सही रूप से अपना दायित्व निर्वहन करते है तो लोकतंत्र व्यवस्था सार्थक हो जायेगी। विधायक ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि जिला बनाने के बाद मुख्यमंत्री का बालोतरा आने के कार्यक्रम की तैयारी करने के निर्देश दिये।
एडीएम पंवार ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के विकास कार्यों एवं बजट घोषणाओं के कार्यों को प्राथमिकता प्रदान कर पूर्ण करने एवं विभागीय योजनाओं के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण करने के निर्देश दिये। राजस्व विभाग के अधिकारियों को ग्राम पंचायतों या अन्य सरकारी संस्थाओं द्वारा सरकारी भवन निर्माण, बजट घोषणा की अनुपालना हेतु एवं ग्राम पंचायतों द्वारा सार्वजनिक उपयोगार्थ मांगी गई भूमि एवं आबादी विस्तार के सभी प्रकरणो में भूमि आवंटन करने के निर्देश दिये। साथ ही उपखण्ड अधिकारी, पचपदरा तहसीलदार, आयुक्त नगर परिषद बालोतरा को जिला मुख्यालय हेतु मिनी सचिवालय बनाने हेतु पर्याप्त मात्रा में भूमि चिन्हित करने एवं उसको आरक्षित करने के साथ ही नगरपरिषद एवं अन्य सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाने हेतु कार्यवाही करने को कहा।
जिला मुख्यालय एवं अन्य सरकारी संस्थाओं हेतु अवाप्त भूमि के मालिकों को 20 के स्थान पर 25 प्रतिशत विकसीत भूमि के प्रकरण का निस्ताणशीघ्र करने हेतु कार्यवाही त्वरित करने, हाउसिंग बोर्ड में निवासीत बन्धुओं मजदूरों को कब्जा पत्र देने, मुख्यमंत्री अफोर्टिेग आवासीय येाजना में निर्मित फलैट्स को तुरन्त कब्जा उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किये। आमजन को बिजली, पानी, शिक्षा एवं चिकित्सा जैसी मुलभूत आवश्यकताओं को पुरा करने के लिए गर्मी के मौसम को देखते हुए अनवरत रूप से विधुत आपूर्ति एवं जलापूर्ति हो इस हेतु तंत्र को सुदृढ करने हेतु कार्यों को गति प्रदान करे, साथ ही पानी की चोरी को हर हाल में रोकने व अवैध कनेक्शनों के साथ ही आमजन के लिए उपलब्ध रास्तों पर किये गये अतिक्रमणों को हटाये यदि जरूरत हो तो पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लेे।
पुलिस अधिकारियों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि हमारा पुरा क्षेत्र शांतिप्रिय एवं अपराध रहित हैं चोरियों एवं अपराधो पर अंकूश लगाये। सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मामलें वृद्ध, विकलांग आदि पेंशनों, विकलांगों हेतु स्कूटी वितरण करने, ग्रामीण क्षेत्र के अन्तिम छोर तक पानी पहुँचाने हेतु टापरा, बुडीवाड़ा, सराणा, मुगडा-रामसीन, बिठूजा आदि तक मीठा पानी पहुँचाने हेतु हो रहे कार्यों को गति प्रदान कर इसी माह पानी पहुँचाने की व्यवस्था करें।
इसी प्रकार आकड़ली बक्सीराम, कालमा भीलों की ढाणी खेड़, मेघवालों की ढाणी सितली, विरधाणियों की ढाणी कांकराला, पचपदरा-नेवरी रोड़ पर वंचित बस्तीयों, पचपदरा-मण्डापुरा कस्बा को जेजेएम से जोडने, चान्देसरा-बोटाला को बाड़मेर लिफ्ट से हटाकर पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा परियोजना से जोडने का कार्य किया जावें।
इस मौके पर एसडीएम विवेक व्यास, पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा नीरज कुमारी शर्मा एवं पचपदरा मदनलाल, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम, जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विकास अधिकारी कल्याणपुर एवं बालोतरा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, आयुक्त नगरपरिषद बालोतरा, सीडीपीओं बालोतरा कल्याणपुर, सीबीईओं बालोतरा एवं कल्याणपुर, जिला परिवहन अधिकारी आदि सभी विभाागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment