जसोलधाम प्रांगण में नवरात्रा पर्व के अंतिम दिन रामनवमी पर कन्या पूजन कर की सुख-समृद्धि की कामना

जसोलधाम प्रांगण में नवरात्रा पर्व के अंतिम दिन रामनवमी पर कन्या पूजन कर की सुख-समृद्धि की कामना

जसोल।
राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोलधाम के प्रांगण में विगत नौ दिनों से चले आ रहे नवरात्रा पर्व के अंतिम दिन रामनवमी पर आज गुरुवार को देवी माँ का विशेष पूजन कर वित्सर्जन किया गया।

आज नवरात्रा पर्व के समापन पर के शुभ अवसर पर आचार्य नितेश त्रिपाठी, पंडित मनोहरलाल अवस्थी, दीपक भट्ट, शिवम पाण्डे, राहुल शर्मा, अमन गौतम, आशीष शर्मा, शेषराज रेगनी, विवेक शर्मा, सुधांशु शर्मा, युगम शर्मा, भवानी डाहल, रामधीरज तिवारी, विपिन शुक्ला, रोशन शर्मा, अभिनव पुरोहित, सूर्यकांत मिश्रा, सागर भारद्वाज आदि के पावन सानिध्य में तथा संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल, संस्थान सदस्य जस्टिस रघुवेंद्रसिंह राठौड़, कर्नल शंभुसिंह देवड़ा, गजेंद्रसिंह के द्वारा सर्व समाज की कन्याओं का पूजन कन्याओं के पैर धोकर, तिलक लगाकर, माला पहनाकर, मुंह मीठा करवाकर, उपहार व फल देकर किया गया।

कन्या पूजन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने कहा कि इस दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है कन्या पूजन से देवी माता प्रसन्न होती है तथा शुभ फल प्रदान करती है आज के दिन किया गया धार्मिक कार्य सफल सिद्ध होता है इसका निश्चित रूप से शुभ फल मिलता है। कन्या पूजन के बाद कन्याओं को भोजन प्रसाद करवाया गया। इस शुभ अवसर पर कुँवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल, मुल्तानमल माली, संस्थान प्रबन्धक जेठूसिंह, पर्यवेक्षक भोपालसिंह, नखतसिंह आदि मौजूद रहे।

Comments