कृष्णा सेवा संस्थान ने कुड़ी ग्राम में असहाय परिवारों को पहुंचाई सहायता

कृष्णा सेवा संस्थान ने कुड़ी ग्राम में असहाय परिवारों को पहुंचाई सहायता


बालोतरा।
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा निकटवर्ती कुड़ी ग्राम स्थित असहाय परिवारों को सहायता पहुंचाई गई। संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि कुड़ी ग्राम स्थित विधवा सुकी देवी के पांच छोटे बच्चे है जिनका लालन पालन करना सुकी देवी के लिए बहुत ही कठिन हो गया है जिसकी सूचना कुड़ी ग्राम निवासी समाज सेवी राकेश चम्पानी ने संस्थान को देकर अवगत करवाया था तो हमने कृष्णा सेवा संस्थान के मार्गदर्शक पूर्व सभापति पारस भंडारी, विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष अशोक व्यास के सानिध्य में कुड़ी ग्राम सुकी देवी के आवास पहुंचकर उनको आर्थिक मदद सहित दो माह की राशन सामग्री प्रदान की है।

नगर प्रभारी विमल मालवीय ने बताया कि संस्थान द्वारा निरंतर कई परिवारों में सहायता पहुंचाई जाती है। समाज सेवी राकेश चंपाणी ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान को जब भी किसी बेसहारा परिवार की सूचना मिलती है संस्थान सदस्य तुरंत आकर मदद करते है। ये संस्थान मानवता के साथ नि:स्वार्थ सेवा कार्य कर रही है।

भंडारी ने कहा कि ऐसे पीड़ित परिवारों की सूचना कोई भी संस्थान को देकर सहायता प्राप्त की जा सकती है। असहाय परिवार की सहायता करना कृष्णा सेवा संस्थान का कर्तव्य है। इस अवसर पर ग्रामीण प्रभारी राजू माली, कमलेश सोनी, संजय पालीवाल सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Comments